
गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड, जो 16 नवंबर, 2025 को प्रसारित हुआ था। वह काफी मजेदार और दिल को छू लेने वाले पलों से भरा था। इस बार नो-एविक्शन ट्विस्ट भी था। फैंस ने एपिसोड में होस्ट सलमान खान को मिस किया। हालांकि, फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने इस कमी को काफी हद तक पूरा किया। एक-दूसरे पर कटाक्ष करने और इलेक्ट्रिक शॉक लगने के पूरे सेशन के बाद, रोहित शेट्टी चले गए और उनकी जगह एस्ट्रोलॉजर और लाइफ कोच डॉ. जय मदान ने ले ली। बिग बॉस सीजन 19 कंटेस्टेंट्स की अपनी समझ के आधार पर उन्होंने उनके भविष्य के बारे में कुछ जरूरी भविष्यवाणियां कीं, जिसमें गौरव खन्ना के होने वाले बच्चों के बारे में भी एक भविष्यवाणी कीं।
गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला क्या जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं?
बिग बॉस 19 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक गौरव खन्ना ने एक बार अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी एक बहुत ही पर्सनल बात बताई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला शादी के 9 साल बाद भी अपने एक्टिंग करियर की वजह से बच्चे नहीं चाहती थीं, जब वह और उनके पति काम के लिए बाहर हों तो वह अपने बच्चे को किसी केयरटेकर के पास नहीं छोड़ना चाहती थीं। गौरव ने उनके फैसले का सपोर्ट किया, लेकिन अंदर ही अंदर वह पिता बनना चाहते थे। लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, जब जय मदान ने कंटेस्टेंट्स को उनके फ्यूचर के बारे में पूछने का मौका दिया तो गौरव खन्ना ने पूछा कि क्या वह और आकांक्षा पेरेंट बनने वाले हैं।
गौरव खन्ना की पत्नी बनना चाहती है मां
सवाल पूछते हुए गौरव ने यह भी साफ किया कि उन्होंने और आकांक्षा ने अभी बच्चे का कोई प्लान नहीं बनाया है। उनके सवाल पर जय मदान का जवाब उनके लिए सरप्राइज कर देने वाला था और बिग बॉस 19 के हाउसमेट्स ने इस पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि गौरव की पत्नी पहले से ही उनके होने वाले बच्चे के बारे में सोच रही थीं और मां बनने के बारे में सीरियसली सोच रही थीं। यह सुनकर ‘अनुपमा’ एक्टर का चेहरा खिल उठा और उनके दोस्त, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और यहां तक कि कुणिका सदानंद और बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बधाई देने लगे। गौरव, जो अपने कंट्रोल्ड इमोशनल डिस्प्ले के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने खुशी से जोर से कहा, ‘ओह हो!’ गौरव की पत्नी के बारे में जय मदान ने दावा किया था कि ‘आकांक्षा पेरेंटहुड बारे में सीरियसली सोच रही हैं।’
गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की पहली मुलाकात
गौरव खन्ना ने ‘स्वरागिनी’ की एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से 2016 में अपने शहर कानपुर में शादी की थी। टीवी सुपरस्टार ने कई इंटरव्यू और एक बार बिग बॉस में भी अपनी पत्नी संग पहली मुलाकात पर चर्चा की थी। गौरव ने कहा था, ‘हम एक ऑडिशन में मिले थे और उसने मुझे पहचाना ही नहीं क्योंकि मैं शाहरुख खान नहीं हूं, लेकिन टेलीविजन में होने के नाते हम दूसरे एक्टर्स के बारे में जानते हैं। आकांक्षा ने इंडस्ट्री में आने से पहले कभी टेलीविजन देखा भी नहीं था। इसलिए उसे कुछ भी पता नहीं था। हमारी पहली कुछ ऐसी ही थी।’
ये भी पढ़ें-
