
जितेश शर्मा
India A vs Pakistan A: भारतीय क्रिकेट टीम जहां एक ओर अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं एक टीम दोहा में एशिया कप राइजिंग स्टार्स में हिस्सा ले रही है। इंडिया ए ने जितेश शर्मा की कप्तानी में पहले मैच में यूएई को बुरी तरह से मात दी थी, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ए से उसे हार का सामना करना पड़ा। इस बीच टीम इंडिया के पास इस हार का बदला लेने का मौका रहेगा। इसके लिए क्या समीकरण है, चलिए आपको समझाते हैं।
भारत का अगला मुकाबला ओमान से, पाकिस्तान ने पक्की कर ली है सेमीफाइनल की सीट
पाकिस्तान ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में अपने पहले दोनों मैच जीतकर इस टूर्नामेंट के समीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं बात अगर भारत ए की करें तो उसने दो में से एक मैच जीता है और इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला ओमान से होगा, जो 18 नवंबर को होना है। ओमान के भी दो अंक हैं और टीम तीसरे नंबर पर है। यानी इंडिया ए की टीम अगर दूसरे मैच में ओमान को मात देती है तो उसे भी सेमीफाइनल की टिकट मिल जाएगी।
दूसरे ग्रुप में भी चल रहे हैं कड़ाकेदार मुकाबले
बात अगर दूसरे ग्रुप की करें तो वहां पर बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के दो दो अंक हैं। इस ग्रुप से भी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम को पहले अपना अगला मुकाबला जीतना होगा, वहीं उसके बाद सेमीफाइनल में जिस भी टीम से सामना होगा, उसे भी जीतना होगा। इससे इंडिया ए की टीम फाइनल तक पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तानी टीम भी अगर अपना सेमीफाइनल मैच जीत जाती है तो वो भी फाइनल में पहुंच जाएगी। इस तरह से एक बार फिर से फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने सामने हो सकती हैं।
23 नवंबर को खेला जाएगा एशिया कप राइजिंग स्टार्स का फाइनल मैच
एशिया कप राइजिंग स्टार्स का सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन में हो जाएंगे। इसके बाद 23 नवंबर को इसका फाइनल होगा। इससे पहले जब हाल ही मूें एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट खेला गया था, उस वक्त भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। अब फिर से ऐसा ही हो सकता है। एशिया कप के फाइनल में तो भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब भारतीय टीम के पास भी ऐसा मौका आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ना केवल टीम इंडिया लीग मैच में मिली हार का बदला ले लेगी, साथ ही खिताब पर भी कब्जा कर लेगी। हालांकि इसके लिए आने वाले कुछ मैच काफी अहम होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में हुआ ऐसा काम, बिना रिटायरमेंट के इस खिलाड़ी को दे दी ये जिम्मेदारी
इस खिलाड़ी ने रच दिया नया कीर्तिमान, लेकिन टीम इंडिया में नहीं हो पा रही वापसी
