
Pakistan Nur Khan Airbase Repairs Are Still Underway (Representational Image)
Pakistan Nur Khan Airbase: भारत और पाकिस्तान के बीच मई के महीने में चार दिनों की जंग हुई थी। जंग के दौरान भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को जो घाव दिए हैं उसके जख्म आज भी हरे हैं। भारत ने हमलों को दौरान पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। अब छह महीने से भी अधिक समय बीत जाने केबाद भी इस्लामाबाद अभी भी नुकसान की भरपाई करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
नूर खान एयरबेस में जारी का मरम्मत कार्य
OSINT विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने 16 नवंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान नूर खान एयरबेस पर एक नई सुविधा का निर्माण कर रहा है, यह वही स्थान है जिसे भारत ने मई 2025 के संघर्ष के दौरान निशाना बनाया था।” डेमियन सिमोन ने ही सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किराना हिल्स पर हमला किया था।
साइमन ने किया दावा
इसके अलावा उत्तरी सिंध के जैकोबाबाद एयरबेस पर, भारतीय हमलों से प्रभावित हुए हैंगर की मरम्मत चल रही है। साइमन ने दावा किया कि पूरा पुनर्निर्माण शुरू होने से पहले क्षति का आकलन करने के लिए ऐसा किया गया होगा। डेमियन साइमन ने 15 नवंबर को एक्स पर पोस्ट किया, “पिछले कुछ महीनों की तस्वीरों से पता चलता है कि मई 2025 के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के जैकोबाबाद एयरबेस पर भारत द्वारा निशाना बनाए गए हैंगर की छत को चरणों में तोड़ा गया है, संभव है संरचना की मरम्मत से पहले ऐसा जांच करने के लिए गया है।”

Pakistan Nur Khan Airbase Repairs Are Still Underway (Representational Image)
पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान
रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और उत्तरी सिंध के जैकोबाबाद एयरबेस के साथ, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुरीद, रफीकी, मुशफ, भोलारी, कादरिम, सियालकोट और सुक्कुर स्थित पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों सहित 10 पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। यह हमला पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों पर किए गए हमलों के बाद किया गया।
जानें नूर खान एयरबेस की अहमियत
नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी के पास स्थित है। यह ना केवल एक प्रमुख सैन्य एयरबेस है, बल्कि रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम है। यहां हमले का मतलब था कि पाकिस्तान के सुरक्षा कवच को ध्वस्त कर दिया गया है। नूर खान एयरबेस से ही पाकिस्तान की वायुसेना अपने फाइटर जेट्स में ईंधन भरती है, विमानों की मरम्मत होती है, यहीं से पाकिस्तान के वीवीआईपी नेता विदेशी दौरे के दौरान विमान से रवाना होते हैं। नूर खान एयरबेस से ही पाकिस्तान की वायुसेना गुप्त सैन्य अभियानों, लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट और एयरबोर्न रडार सिस्टम को ऑपरेट करती है। भारत ने इसी एयरबेस पर इतना भयानक हमला किया था कि पाकिस्तान दहल गया था।
यह भी पढ़ें:
नौकरी गई तो चलाने लगा उबर, हैरान कर देगी भारत में जन्मे अमेरिकी नागरिक की दास्तान
