बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली मौत की सजा तो चीन का भी आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा?


Sheikh Hasina- India TV Hindi
Image Source : AP
Sheikh Hasina

Sheikh Hasina Death Penalty: इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है। हसीना को सजा सुनाए जाने के बाद चीन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। चीन ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा ढाका का ‘आंतरिक मामला’ है। चीन ने इस घटनाक्रम पर आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

चीन ने क्या कहा?

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक प्रेस वार्ता में फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला है।” माओ ने कहा कि चीन बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति अच्छे पड़ोसी और मैत्रीपूर्ण नीति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश एकजुटता, स्थिरता और विकास हासिल करेगा।’’ 

भारत में रह रही हैं शेख हसीना

बांग्लोदश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके सहयोगी, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को पिछले वर्ष के छात्र विद्रोह के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराध के लिए सोमवार को उनकी अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई थी। हसीना पिछले साल 5 अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद बांग्लादेश छोड़कर भारत में रह रही हैं। 

भारत ने भी दी है प्रतिक्रिया

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आए मौत के फैसले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दिए गए इस फैसले को संज्ञान में लिया है। बयान में कहा गया कि भारत, एक करीबी पड़ोसी होने के नाते, हमेशा बांग्लादेश के लोगों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें उस देश में शांति, लोकतंत्र, समावेशिता और स्थिरता को बनाए रखना शामिल है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत भविष्य में भी बांग्लादेश के सभी पक्षों से रचनात्मक और सकारात्मक तरीके से जुड़ा रहेगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

विदेशी महिला के सामने शख्स ने की गंदी बात, सामने आया VIDEO; जानें कहां का है मामला

पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस में 6 महीने बाद भी जारी है मरम्मत का काम, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था धुआं-धुआं

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *