
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 के फिनाले में अब सिर्फ 3 ही हफ्ते बचे हैं। यानी जल्दी ही ये तय हो जाएगा कि बिग बॉस सीजन 19 का विनर कौन होगा। दर्शक भी अपने-अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को सपोर्ट कर रहे हैं और फिनाले के इंतजार में हैं। इस बीच बिग बॉस के मेकर्स ने घरवालों को वो तोहफा दिया, जिसका वह पहले दिन से इंतजार कर रहे होते हैं। जी हां, बिग बॉस 19 में फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिसमें घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट को उनके परिवार के सदस्य सपोर्ट करने और मिलने पहुंच रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिससे पता चलता है कि गौरव खन्ना को सपोर्ट करने उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला बिग बॉस 19 हाउस में पहुंची हैं।
गौरव खन्ना को सपोर्ट करने पहुंचीं पत्नी आकांक्षा चमोला
बिग बॉस 19 के हालिया प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे गौरव खन्ना बेसब्री से अपने घरवालों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच गौरव की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला की शो में एंट्री होती है, जिन्हें देखते ही गौरव इमोशनल हो जाते हैं और उनके चेहरे पर खुशी के भी भाव नजर आते हैं। लेकिन, तभी बिग बॉस गौरव को फ्रीज कर देते हैं, जिसके चलते वह पत्नी से अच्छे से नहीं मिल पाते। जैसे ही बिग बॉस गौरव को रिलीज करते हैं वह उन्हें जोर से झप्पी देते हैं और उनके गालों में किस करते हैं।
बिग बॉस ने गौरव के साथ किया खेला
जैसे ही गौरव खन्ना, आकांक्षा के साथ लिविंग रूम में आते हैं बिग बॉस एक्टर को फिर फ्रीज कर देते हैं। इस पर आकांक्षा बिग बॉस को मजाकिया लहजे में धमकी देती हैं और कहती हैं- ‘रिलीज कर दो वरना मैं गौरव को एडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी।’ पीछे से अमाल मलिक चिल्लाते हैं- हां दे दो, दे दो। तभी बिग बॉस कहते हैं- ‘गौरव… कुछ नहीं।’ ये सुनते ही तमाम घरवालों की हंसी छूट जाती है और सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
कुनिका सदानंद के बेटे की हुई एंट्री
बिग बॉस 19 के फैमिली वीक की शुरुआत कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की एंट्री के साथ हुई, जिन्हें देखते ही अभिनेत्री का चेहरा खिल उठता है। इसके बाद वह मजाक में कहती हैं कि वह अशनूर से अपने बेटे की शादी कराना चाहीत हीं। अयान के बाद शो में अशनूर के पिता की भी एंट्री होती है और कुनिका उनसे भी यही बात कहती हैं, जिस पर अशनूर और अयान हंसने लगते हैं। इसके अलावा फरहाना की मां भी शो में उन्हें सपोर्ट करने आएंगी।
ये भी पढ़ेंः अनुष्का शर्मा को बेहद पसंद है ये देसी सब्जी, नाम सुनकर चौंक गए थे अमिताभ बच्चन, पूछा- ‘आप ये कैसे खा सकती हैं?’
487 करोड़ में बनी 4389 Cr कमाने वाली फिल्म, एक-एक सीन पर थम जाती है सांस, अब बड़े धमाके को तैयार
