बिहार चुनाव में हार के बाद बदले-बदले नजर आए प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कह दी ये बात


Prashant Kishor- India TV Hindi
Image Source : ANI
प्रशांत किशोर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के सुर बदले हुए दिख रहे हैं। वे पहले नीतीश कुमार के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया करते थे लेकिन जब से NDA ने जीत हासिल की है, तब से उनको नीतीश का स्वास्थ्य अच्छा लगने लगा है।

अब प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन अब लगता है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है। इसके बाद प्रशांत ने ये भी कहा कि वे स्वच्छ मंत्रिमंडल भी बनाएं, जिसमें कोई दागी न हो। 

मैं बिहार नहीं छोड़ूंगा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा- “आज जरूर धक्का लगा है लेकिन जीत जन सुराज की ही होगी। जो लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा तो ऐसा नहीं है। मैं बिहार में ही रहूंगा, दोगुनी ताकत से लड़ेंगे। पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। पहली बार कोई चुनाव ऐसा हुआ जिसमें 40000 करोड़ रुपये जनता के पैसे को खर्च करने का वादा किया है। सिर्फ 10000 रुपये पर ये नहीं हुआ है, चुनाव आयोग पर टिप्पणी लोग कर रहे हैं। हर विधानसभा में करीब 60000 लोगों को 10 हजार रुपया दिया गया। जीविका दीदियों को लगाया गया। करीब 1 लाख आंगनबाड़ी, आशा, ममता, टोला सेवकों, प्रवासी मजदूरों को कुल 29000 करोड़ बांटा गया है।”

बिहार चुनाव के नतीजे क्या निकले?

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को भारी जीत हासिल हुई है, वहीं महागठबंधन को करारी हार मिली है। जहां NDA को 202 सीटें मिलीं, वहीं महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें हासिल हुईं। इसमें जनसुराज को एक भी सीट हासिल नहीं हुई।

चुनाव से पहले जनसुराज की रैलियों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी थी, लेकिन वह वोटों में तब्दील नहीं हो सकी। किसी को भी जनसुराज के इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *