
वॉट्सऐप
WhatsApp Channel Tool: वॉट्सऐप चैनल ओनर्स के लिए एक नया और बड़ा काम का टूल फिलहाल सामने आ गया है जिसके जरिए उन्हें अपने चैनल पर नए फॉलोअर्स जुड़ने पर अलर्ट मिलने लगेगा। यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य यूजर्स के लिए भी रोल आउट होने की उम्मीद है। वॉट्सऐप चैनल ओनर्स के लिए एक नया टूल आ रहा है और कई यूजर्स के लिए ये रोलआउट हो चुका है। चैनल ओनर्स को उनकी ऑडियंस कैसे बढ़ रही है इस पर स्पष्टता देने के लिए यह टूल है ताकि उन्हें बार-बार मैन्युअल रूप से जांच न करनी पड़े।
नोटिफिकेशन सेटिंग्स में 2 तरह की एक्टिविटीज का ऑप्शन
चैनल एडमिनिस्ट्रेटर्स के पास अब एक डेडीकेटेड सेक्शन है जहां वे अपने चैनल से जुड़ी एक्टिविटीज के लिए नोटिफिकेशन सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें दो तरह की एक्टिविटीज का ऑप्शन मिलता है जैसे कि फॉलोअर एक्टिविटी और एडमिन एक्टिविटी। wabetainfo की रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट अटैच किया गया है जहां नए नोटिफिकेशन टैब को देखा जा सकता है।
फॉलोअर एक्टिविटी में नए फॉलोअर्स जुड़ने पर अलर्ट शामिल
इसके साथ ही फॉलोअर एक्टिविटी में नए फॉलोअर्स जुड़ने पर अलर्ट शामिल है। साथ ही जब पोस्ट को प्रतिक्रियाएं मिलती हैं तब भी अलर्ट मिलते हैं। इसके अलावा एडमिन एक्टिविटी के अलर्ट तब मिलते हैं जब कोई अन्य एडमिन चैनल पर कोई नया अपडेट शेयर करता है या आपकी किसी पोस्ट पर ईमोजी या कमेंट से रिप्लाई देता है।
बड़े चैनल के लिए अपडेट की स्थिति अलग
बड़े चैनलों के लिए वॉट्सऐप केवल तभी नोटिफाई करता है जब किसी पोस्ट को महत्वपूर्ण संख्या में रिएक्शन मिलती हैं (जैसे 20, 50, या 100 रिएक्शन्स)। यह तय करता है कि बड़े चैनल के ओनर्स बहुत अधिक अलर्ट से परेशान न हों। यह टूल चैनल ओनर्स के लिए अपनी चैनल एक्टिविटी को ट्रैक करने और अपने दर्शकों की एंगेजमेंट को समझने में बहुत मददगार होगा।
क्या-क्या होंगे फायदे
- इससे चैनल ओनर्स अपने चैनल की मॉनिटरिंग आसानी से कर पाएंगे
- बार-बार चैनल पर इंडीविजुएल तरीके से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- चैनल ओनर के लिए कंटेट प्लानिंग करने में आसानी होगी
- चैनल ओनर्स और फॉलोअर्स के बीच तालमेल में आसानी होगी
यह भी पढ़ें
Vivo X300 Series भारत में इस दिन होगी लॉन्च, डेट हुई कन्फर्म और एक्सक्लूसिव फीचर्स से लैस होंगे फोन
