शख्स ने चलती कैब में ड्राइवर पर किया हमला, कार पर चढ़कर किया हंगामा; VIDEO आया सामने


कार पर चढ़कर किया हंगामा।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कार पर चढ़कर किया हंगामा।

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के मेखरी सर्कल के पास रविवार को कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। दरअसल, एक कैब में सवार पैसेंजर ने ड्राइवर पर अचानक हमला कर दिया। ड्राइवर ने जब कार रोकी तो पैसेंजर कार के ऊपर चढ़ गया और अजीबोगरीब बर्ताव करने लगा। इस दौरान पैसेंजर ने कार की छत पर चढ़कर काफी देर तक हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो कि अब सामने आया है। जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।  

एयरपोर्ट के लिए बुक थी कैब

दरअसल, संतोष नाम के एक यात्री ने कथित तौर पर अपने कैब ड्राइवर पर हमला किया। इसके बाद वह गाड़ी पर चढ़कर अजीबोगरीब बर्ताव करने लगा। जानकारी के मुताबिक संतोष ने मैसूर से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक कैब बुक की थी, कथित तौर पर यात्रा के बीच में ही उसका बर्ताव हिंसक हो गया। संतोष ने चलती कार में कैब ड्राइवर पर हमला कर दिया। घबरा कर कैब ड्राइवर ने कार रोकी तो पैसेंजर कार की छत पर चढ़ गया। यह घटना बेंगलुरु शहर के मेखरी सर्कल के पास की है। 

कार पर चढ़कर किया हंगामा

कार की छत पर खड़े पैसेंजर ने बेतुके ढंग से चिल्लाना शुरू कर दिया। काफी देर तक वह कार की छत पर ही रहा और हंगामा करता रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में शख्स को कार के ऊपर खड़े होकर हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि सूचना मिलते ही सदाशिवनगर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने उसे काबू करने की कोशिश की। अधिकारियों ने पुष्टि की कि संतोष को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं। फिलहाल हिरासत में लेने के बाद उसे मेडिकल इवैल्युएशन के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-

बिहार चुनाव को लेकर MP में हुई बहस, JDU समर्थकों ने RJD समर्थक भांजे को कीचड़ में दबाकर मार डाला

कानपुर की लुटेरी दुल्हन: दो बैंक मैनेजर और दो सब-इंस्पेक्टर से शादी, करोड़ों रुपये की ठगी, 10 खातों में मिले 8 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *