Dhurandhar: आर माधवन ने आदित्य धर की उस ट्रिक का किया खुलासा, जिससे उनका NSA-इंस्पायर्ड लुक बना परफेक्ट, कही ये बात


aditya dhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ACTORMADDY,ADITYADHARFILMS
आर माधवन और आदित्य धर

आर माधवन अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ में एक बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि डायरेक्टर आदित्य धर की सिर्फ एक मिनट की, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण सलाह ने उनके पूरा लुक और स्क्रीन प्रेज़ेंस को बदल दिया। फिल्म में माधवन भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से प्रेरित भूमिका निभा रहे हैं और इसी किरदार के लिए आदित्य धर ने उन्हें कुछ खास बदलाव करने को कहा। एक्टर माधवन के अनुसार, इस छोटी-सी टिप ने न सिर्फ उनके चेहरे का एक्सप्रेशन बदला, बल्कि उन्हें अपने किरदार की मानसिकता और बॉडी लैंग्वेज को भी बेहतर समझने में मदद मिली।

आदित्य धर की सलाह ने आर माधवन के लुक को बनाया परफेक्ट

मंगलवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर माधवन ने आदित्य धर की डिटेलिंग की समझ के लिए उनकी तारीफ की। इवेंट में एक्टर ने कहा कि वह मेकअप और प्रोस्थेटिक्स को ठीक करने के लिए 3-4 घंटे बैठते थे। हालांकि, इतने लंबे समय तक बैठने के बाद भी उन्हें लगा कि NSA के लुक से मिलता-जुलता लुक पाने के लिए उनके अवतार में कुछ ठीक नहीं है। आर माधवन ने कहा, ‘और फिर आदित्य ने कहा… मैडी, अपने होंठ पतले करो। पूरी फिल्म के लिए, मैंने अपने होंठों का शेप बदला और उस एक छोटी सी बात की वजह से पूरा रिजल्ट बदल गया। फिर मुझे एहसास हुआ… मैं यहां मास्टर नहीं हूं। मैं सच्चे मास्टर्स के साथ काम कर रहा हूं… उन सभी के साथ।’

आदित्य धर पर क्या बोले आर माधवन

उसी इवेंट में आर माधवन ने बताया कि आदित्य धर कितने टैलेंटेड हैं। उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि जब मैं किसी और चीज की शूटिंग कर रहा था तो एक दिन आदित्य मेरे पास धुरंधर की स्क्रिप्ट सुनाने आए थे। मैंने उनकी बात सुनी, मैंने उनकी की गई रिसर्च सुनी और मैं हैरान था कि यह आदमी इतने समय से कहां था? यह नेशनल लेवल की रिसर्च है, लेकिन वह कहां था?’

धुरंधर कब होगी रिलीज

फिल्म में आर माधवन के साथ रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना हैं। मेकर्स ने आज इसका धांसू ट्रेलर रिलीज किया और यह एक्शन से भरपूर सीक्वेंस से भरा है, जिसमें गन फाइट, ब्लास्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर की तोड़फोड़ को दिखाया है। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढे़ं-

7 साल बाद नयनतारा इस सुपरस्टार संग करेंगी चौथी फिल्म, साथ दी दो ब्लॉकबस्टर और एक हिट, फिर करेंगे धमाका

1 घंटा 52 मिनट तक हलक में अटकी रहेंगी सांसे, चाहकर आंखें भी नहीं कर पाएंगे बंद, कहानी उड़ा देगा नींद

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *