
आर्यमन, परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह।
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और एक्टर परमीत सेठी अपने लोकप्रिय व्लॉग्स के जरिए पिछले कुछ महीनों से फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों ही अपनी लाइफ और फैमिली अपडेट अपने व्लॉग्स के जरिए देते रहते हैं। दोनों के व्लॉग्स काफी पॉपुलर हैं और लोग उन्हें देखना भी पसंद करते हैं। इन वीडियो में उनके दोनों बेटे आर्यमान और आयुष्मान भी अक्सर दिखाई देते हैं, लेकिन हाल ही के एक व्लॉग में आर्यमान ने मजाकिया अंदाज में बताया कि परिवार के असली सुपरस्टार उनके माता-पिता ही हैं और फैंस के बीच वह अक्सर खुद को पूरी तरह उनसे पीछे ही पाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस व्लॉग में दिल्ली ट्रिप की झलक दिखाई और साथ ही ये भी बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुई।
प्रशंसकों की भीड़ और आर्यमान का अनुभव
अर्चना के चैनल पर आए इस नए व्लॉग में यह परिवार दिल्ली की गलियों में घूमकर शहर की सबसे बेहतरीन चाट ढूंढता दिखाई देता है। लेकिन चाट से ज्यादा ध्यान खींचती है वह भीड़, जो अर्चना और परमीत को देखकर उनके आसपास जुट जाती है। जब आर्यमान कार से उतरता है तो अर्चना मजाक करते हुए कहती हैं, ‘तुझे तो वैसे भी कोई पहचानता नहीं है।’ वहीं एक मौके पर जब तीनों अपनी कार की ओर लौट रहे थे भीड़ का सारा ध्यान अर्चना और परमीत पर था, पर धक्के सबसे ज्यादा आर्यमान को लगे। बाद में व्लॉग में आर्यमान हंसते हुए लेकिन थोड़े नाराजगी भरे अंदाज में कहते हैं, ‘मम्मा-पापा से लोग प्यार से मिलते हैं, ‘मैम… सर…’ पर मेरे साथ? मेरे जूतों पर पैर, धक्के, थप्पड़! और बोलते हैं, ‘फोटो करवाओ।’ मैंने कहा, अब तो नहीं करवाऊंगा! ये क्या बात हुई?’
अर्चना और परमीत का करियर
अर्चना पूरन सिंह ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत ‘निकाह’ में एक छोटे से रोल से की थी। इसके बाद ‘जलवा’, ‘अग्निपथ’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं। 90 के दशक के बाद वह कॉमेडी कैरेक्टर्स और टीवी की तरफ मुड़ गईं और ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’ और बाद में ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए घर-घर में पहचानी जाने लगीं। परमीत सेठी ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था और इसके बाद ‘दिलजले’ में अपनी भूमिका के लिए खूब सराहना मिली। टेलीविजन पर उन्हें ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ ने नई पहचान दी। अर्चना और परमीत ने 1992 में शादी की थी और आज भी अपने व्लॉग्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए लोगों का प्यार बटोर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: मंच पर थे PM मोदी, तभी गूंजी ऐश्वर्या राय की आवाज, जानिए ऐसा क्या कहा, बंध गया समा, बजने लगीं तालियां
