
मोहनलाल
लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री मीरा वासुदेवन अपने तीसरे तलाक की घोषणा के बाद सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने 2024 में विपिन पुथियांकम से एक निजी समारोह में शादी की थी। हालांकि एक साल के भीतर ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और अगस्त 2025 में दोनों अलग हो गए। मीरा ने हाल ही में अपने अलगाव की घोषणा की और इसे अपने जीवन का एक शांतिपूर्ण दौर बताया। मीर वासुदेवन भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने मुख्य रूप से मलयालम, तमिल, हिंदी और तेलुगु फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है। हालांकि उन्होंने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन ब्लेसी की ‘थनमथ्रा’ में उनकी भूमिका उनके सबसे बेस्ट कामों में से एक है। हालांकि इस फिल्म में मलयालम अभिनेता मोहनलाल के साथ उनके कुछ अंतरंग दृश्य भी थे।
इसी फिल्म में दिए थे इंटीमेट सीन्स
थनमथरा फिल्म मीरा की बेहतरीन अदाकारी में से एक है, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया। इस फिल्म में मीरा ने मोहनलाल के साथ कुछ अंतरंग दृश्य किए थे और बताया गया कि कई वरिष्ठ अभिनेत्रियों ने इसी वजह से फिल्म ठुकरा दी थी। रेड कार्पेट को दिए एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया कि कैसे वह भी इस दृश्य को करने से हिचकिचा रही थीं और निर्देशक ने उन्हें कैसे मनाया। इस बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ‘चर्चा के दौरान, जब ब्लेसी प्रेम-प्रसंग वाले दृश्य के बारे में बता रहे थे, तो उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ अभिनेताओं ने इसी वजह से फिल्म करने से इनकार कर दिया था। मैंने उनसे बस यही पूछा कि यह दृश्य क्यों जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह दृश्य पत्नी के नजरिए से महत्वपूर्ण था क्योंकि लेखा को समझ आता है कि रमेशन के साथ कुछ गड़बड़ है, क्योंकि वह ध्यान भटकाकर दीवार पर पड़ी छिपकली को भगाने जाता है।’
पहले ही मांगी थी माफी
इसी बातचीत में मीरा ने बताया कि मोहनलाल के लिए यह काम ज्यादा चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उन्हें इस सीन के लिए नग्न होना था। हालांकि, इतने प्रतिष्ठित अभिनेता होने के नाते, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अगर मीरा असहज महसूस करती हैं, तो वे पहले उनसे माफी मांग लें। इस बारे में बात करते हुए, मीरा ने कहा, ‘मुझसे ज्यादा, यह मोहनलाल के लिए और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। वह सीन के लिए पूरी तरह से नग्न हो गए। शॉट से पहले, उन्होंने आकर मुझसे माफी मांगी अगर उनकी वजह से मुझे किसी भी तरह से असहजता हो रही हो। उन्होंने शॉट से पहले पेटीकोट पहना हुआ था और शॉट से ठीक पहले उसे उतार दिया। मैंने निर्देशक से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि इसे एक छोटी टीम के साथ शूट किया जाए और उन्होंने इसका सम्मान किया। हम सभी ने इस सीन को सच्चे दिल और ईमानदारी से किया।’
ये भी पढ़ें- 252 करोड़ रुपयों की ड्रग मामले में उलझे ओरी, मुंबई पुलिस ने भेजा समन, अब होगी पूछताछ
