
वैभव सूर्यवंशी
भारत के युवा बल्लेबाज और विस्फोटक खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस वक्त एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने यूएई के खिलाफ शानदार सैकड़ा जड़कर तहलका सा मचा दिया था। हालांकि वे पाकिस्तान और उसके बाद ओमान के खिलाफ बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के उन्हीं के नाम हैं। इस बीच पाकिस्तान के माज सदाकत भी उनका पीछा कर रहे हैं। दोनों के बीच जंग अभी जारी है।
भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में कर चुकी हैं अपनी जगह पक्की
एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां एक ओर भारत के वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, वहीं पाकिस्तान के माज सदाकत भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेलकर 18 छक्के लगा चुके हैं। वहीं माज सदाकत 16 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। यानी माज वैभव से महज दो ही सिक्स पीछे हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में माज सदाकत चल रहे हैं आगे
बात अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो वहां पर माज सदाकत वैभव सूर्यवंशी से थोड़ा सा आगे हैं। माज ने तीन मैच खेलकर 212 रन बनाए हैं, वहीं वैभव सूर्यवंशी के 201 रन हैं। यानी यहां भी अंतर काफी कम है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में हैं। दोनों के पास मौका है कि वे एक दूसरे से आगे निकल जाएं। अगर दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल जीते तो फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा सकता है।
21 नवंबर को सेमीफाइनल और 23 को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के दोनों सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेले जाएंगे। यानी इसी दिन दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में उतरेंगे। हालांकि दोनों एक दूसरे के सामने नहीं होंगे। अगर दोनों टीमों ने अपने मैच जीते और फाइनल की सीट पक्की की तो फिर 23 नवंबर को यानी एशिया कप राइजिंग स्टार्स के फाइनल के दिन ही तय होगा कि सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वैभव और माज सदाकत में से किसने बाजी मारी है। कुल मिलाकर ये जंग काफी रोचक हो चली है।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा सेमीफाइनल, ये है इसके पीछे की वजह
India A Vs South Africa A 3rd ODI, Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर
