समाजवादी पार्टी ने किया BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, कांग्रेस पर जमकर बरसे अबू आजमी


Samajwadi Party, Samajwadi Party BMC election, BMC election, Abu Asim Azmi- India TV Hindi
Image Source : PTI
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी।

मुंबई: समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष अबू आसीम आजमी ने बुधवार को मुंबई में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी कि BMC चुनाव में उनकी पार्टी पूरी तरह अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस समेत किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं होगा। आजमी ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तरह ही मुंबई BMC चुनाव में भी समाजवादी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। कांग्रेस पार्टी आखिरी मौके पर हमारे साथ धोखा करती है। आखिरी वक्त पर फैसला बदल देती है। इसलिए अब हम किसी पर भरोसा नहीं करेंगे।’

‘करीब 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी सपा’

अबू आजमी ने कहा कि BMC की कुल 227 सीटों में से समाजवादी पार्टी करीब 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से विचार-विमर्श करके ही लिया गया है। कांग्रेस अल्पसंख्यकों (माइनॉरिटी) के लिए कुछ नहीं करती। उसे उसके घमंड ने डुबो दिया है। पार्टी में लीडरशिप की भारी कमी है।’ बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में BMC चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है और अलग-अलग सियासी दल अपने-अपने समीकरण बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।

‘सबक तभी सिखाया जा सकता है जब विपक्ष एकजुट रहे’

बता दें कि इससे पहले शिवसेना (UBT) ने मंगलवार को कांग्रेस से संयम बरतने और BMC चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने से बचने को कहा कहा था। शिवसेना (UBT) ने आगाह किया था कि इस कदम से भारतीय जनता पार्टी को मदद मिलेगी और विपक्ष का महा विकास आघाडी गठबंधन कमजोर होगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कांग्रेस को उसके नेता राहुल गांधी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को ‘सबक सिखाने’ संबंधी बयान की भी याद दिलाई। शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया था कि यह सबक तभी सिखाया जा सकता है जब विपक्ष एकजुट रहे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *