
सलील देशमुख
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख ने अचानक पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सलिल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन इस पर किसी को भी भरोसा नहीं है। बताया जा रहा है कि काटोल नगर पालिका चुनाव में टिकट वितरण को लेकर देशमुख परिवार में बड़ा विवाद हुआ था। इसी वजह से सलील ने इस्तीफा दिया है।
अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार चुनाव लड़ने वाले राहुल देशमुख को महागठबंधन में शामिल क्यों किया गया और उन्हें नगराध्यक्ष पद का उम्मीदवार क्यों बनाया गया। इसी मुद्दे पर अनिल देशमुख और उनके बेटे सलील देशमुख के बीच गंभीर मतभेद थे। इसी नाराज़गी के चलते सलील देशमुख ने आवेश में आकर इस्तीफा दिया, ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारे में है।

सलील देशमुख का इस्तीफा
सलील ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा?
सलील ने अपने इस्तीफे में लिखा,”पिछले 20-22 सालों से, मैं साहेब के नेतृत्व में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद पवार पार्टी में एक्टिव रहा हूं। नागपुर जिले, शहर और विदर्भ में युवाओं के विकास के लिए मेरी कोशिशें कभी सफल हुईं और कभी असफल। पहले, जब मैं नागपुर जिला परिषद का मेंबर था, तो मैंने विकास पर ध्यान दिया और अपने इलाके के लिए कई बड़े विकास कार्यों और प्रोजेक्ट्स को लगातार फॉलो अप किया। मुझे गर्व है कि आपने और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सभी मंत्रियों और नेताओं ने इसमें बहुत सहयोग किया है। लेकिन कुछ महीनों से मेरी सेहत ठीक नहीं है, इसलिए मैं कुछ दिनों (6 महीने) तक काम नहीं कर सकता। इसलिए, मैं नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पार्टी के मेंबर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। प्लीज मेरा इस्तीफा स्वीकार करें, यह मेरी रिक्वेस्ट है।”
यह भी पढ़ें-
‘पापा मुझे इसने मारा…’ उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की सीएम फडणवीस से अनबन पर कसा तंज
