
सोनम कपूर और लेडी डायना।
अनिल कपूर के घर एक बार फिर खुशियों की बहार आ गई है। एक्टर दूसरी बार नाना बनने वाले हैं। उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी है। सोनम ने अपने बिज़नेसमैन पति आनंद आहूजा के साथ यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट बेहद ग्लैमरस तरीके से की, और पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गया। फैन्स उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और कमेंट्स के जरिए इस खुशखबरी पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने सोनम के लुक की तुलना भी प्रिंसेज डायना से की है।
लेडी डायना से हुई तुलना
एक्ट्रेस ने गुरुवार 20 नवंबर को प्रिंसेस डायना से प्रेरित एक खूबसूरत पिंक आउटफिट पहनकर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। जैसे ही नीरजा स्टार ने यह खुशखबरी शेयर की, सोशल मीडिया पर धूम मच गई और बॉलीवुड सितारों ने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर की, जहां तक उनके लुक की बात है, सोनम ने मार्गरेटा ले का 1988 का एस्काडा सूट पहना था, जो प्रिंसेस डायना के एक पुराने आइकॉनिक लुक से काफी मेल खाता था। यह आउटफिट प्योर वूल फैब्रिक से बना था, जिसमें ओवरसाइज्ड पैडेड शोल्डर और सॉफ्ट कर्व्ड शोल्डर लाइन थी। उन्होंने अपने लुक के साथ एक ब्लैक पर्स कैरी किया, जो उनके सनग्लासेस के साथ बिल्कुल मैच कर रहा था। खुले बाल, एक घड़ी और गोल्डन रिंग्स के साथ उनका लुक स्टाइलिश और क्लासी दिख रहा था।
यहां देखें पोस्ट
फैंस दे रहे बधाई
सोनम कपूर ने इस आउटफिट के साथ ब्लैक टाइट्स और ब्लैक हील्स पहनी थीं, जबकि मेकअप उन्होंने बेहद मिनिमल रखा। जैसे ही सोनम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में “मदर” लिखकर एक किसिंग फेस इमोजी जोड़ा, उनके दोस्तों और फैन्स की बधाइयां आने लगीं। परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ‘बधाई हो, ममासीता।’ करीना कपूर खान ने कमेंट किया, ‘सोना और आनंद।’ नवजात की मां पत्रलेखा ने भी कपल को शुभकामनाएं भेजीं, जबकि सोनम की मां सुनीता कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें ढेर सारा प्यार दिया। वहीं होने वाले पिता आनंद आहूजा ने अपनी पत्नी के लिए मजेदार अंदाज में लिखा, ‘बेबी मां… और चिकचचच मम्मा!’
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर दूसरी बार बनेगी मां, स्टाइल में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
