
सोनम कपूर।
अनिल कपूर के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी हैं। एक्टर दूसरी बार नाना बनने जा रहे हैं। जी हां, अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है। इस बार सोनम ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान बिल्कुल स्टाइलिश अंदाज में किया है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और लोग उनकी तस्वीरों से निगाहें हटा नहीं पा रहे हैं।
शानदान अंदाज में दी खुशखबरी
सोनम ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जहां उन्होंने अपना बेबी बंप दिखाई देती कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा, ‘मदर’। अपने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट लुक में सोनम एक बार फिर फैशन आइकन के रूप में छा गईं। उन्होंने हॉट-पिंक प्योर वूल का एक एलिगेंट सूट पहना, जिसमें ओवरसाइज्ड पैडेड शोल्डर और सॉफ्ट कर्व्ड शोल्डर लाइन थी। यह लुक दिवंगत प्रिंसेस डायना के सिग्नेचर स्टाइल से काफी मिलता-जुलता था और सोनम ने उन्हें एक खूबसूरत ट्रिब्यूट दिया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने पोस्ट दोबारा शेयर करते हुए यह भी कन्फर्म किया कि उनकी ड्यू डेट स्प्रिंग 2026 है।
यहां देखें पोस्ट
पहली बार कब बनी थीं मां
परिवार में नए मेहमान के आने के साथ, सोनम और आनंद तीन साल से ज्यादा समय बाद दोबारा पेरेंट बनने जा रहे हैं। इस कपल ने 8 मई 2018 को ट्रेडिशनल सेरेमनी में शादी की थी और 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बच्चे, बेटे वायु, का स्वागत किया था। उस समय कपल ने लिखा था, ‘20.08.2022 को हमने सिर झुकाकर और खुले दिल से अपने प्यारे बच्चे का स्वागत किया। इस सफर में साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार का दिल से धन्यवाद। यह तो बस शुरुआत है, लेकिन हमें पता है कि हमारी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई है।’
सोनम के पति का रिएक्शन
हाल के दिनों में सोनम की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, और अब उनकी घोषणा के बाद फैन्स और दोस्तों की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। आनंद आहूजा ने भी सोनम की पोस्ट पर प्यारे और मजाकिया अंदाज में कमेंट किए, ‘बेबी मां… और चिकचक्क मम्मा!’ और ‘डबल ट्रबल।’ फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारों के भी प्यार भरे रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
इन फिल्मों में किया काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम अभी फिल्मों से दूर हैं और फैमिली लाइफ लीड कर रही हैं। उन्होंने ‘नीरजा’, ‘रांझणा’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है। बेटे के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और परिवार के साथ समय बिताने पर ध्यान दिया। उन्हें आखिरी बार 2023 में शोम मखीजा की क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे के साथ देखा गया था।
