Asia Cup Rising Stars: भारत का सेमीफाइनल में किससे होगा मुकाबला, इस दिन खेला जाएगा मैच


vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP
वैभव सूर्यवंशी

Asia Cup Rising Stars: भारत एक और खिताब जीतने के करीब पहुंच चुका है। भारत की ए टीम ने जितेश शर्मा की कप्तानी में एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस बीच बुधवार शाम को ये भी तय हो गया कि सेमीफाइनल में पहुचंने वाली चार टीमें कौन सी हैं और ​किस टीम का अब किससे मुकाबला होगा। भारतीय टीम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए अब किससे भिड़ेगी, ये जान लीजिए और मैच कब होगा, इसकी भी जानकारी आपको होनी चाहिए। 

भारत और पाकिस्तान के अलावा, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंचीं

एशिया कप 2025 राइजिंग स्टार्स के समीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप थे, लीग फेज में इनका मैच भी हुआ था। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप ए में बांग्लादेश ने पहले नंबर पर फिनिश किया है, वहीं श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर रही है। ग्रुप बी में पाकिस्तानी टीम पहले नंबर पर है और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही है। इसलिए अब सेमीफाइनल में जहां एक ओर भारत का मैच बांग्लादेश से होगा, वहीं पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका से होगी। खास बात ये है कि दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन यानी 21 नवंबर को ही खेले जाएंगे। पहले भारत और बांग्लादेश के बीच दोपहर तीन बजे से मैच खेला जाएगा। इसके बाद शाम को आठ बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। 

फाइनल में हो सकती है भारत की पाकिस्तान से टक्कर

इस बीच भले ही सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ना हो रहा हो, लेकिन इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि फाइनल में इन दोनों टीमों की​ भिड़ंत हो जाए। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि भारतीय टीम अपने मैच में बांग्लादेश को मात दे और पाकिस्तान टीम अपने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को हरा दे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के एक और फाइनल का मंच तैयार हो जाएगा। देखना होगा कि सेमीफाइनल में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं। 

वैभव सूर्यवंशी और जितेश शर्मा पर रहेगी नजर

टीम इंडिया की जीत का दारोमदार काफी हद तक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और कप्तान जितेश शर्मा पर होगा। वैसे तो इससे पहले कुछ और खिलाड़ी भी बेहतर खेल दिखा चुके हैं, लेकिन अगर वैभव विस्फोटक शुरुआत देते हैं तो भारतीय टीम की जीत की राह काफी हद तक आसान हो जाती है। भारतीय टीम एक और खिताब से अब महज दो कदम की दूरी पर है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs SA: 9 या फिर साढ़े नौ, कितने बजे शुरू होगा गुवाहाटी टेस्ट, मुकाबले का ये है सही वक्त

AUS vs ENG: भारत में कितने बजे से शुरू होगा पहला एशेज टेस्ट, सुबह सुबह का टाइम कर लीजिए नोट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *