IND vs SA: 9 या फिर साढ़े नौ, कितने बजे शुरू होगा गुवाहाटी टेस्ट, मुकाबले का ये है सही वक्त


shubman gill and ravindra jadeja- India TV Hindi
Image Source : AP
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अब करीब है। दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। इसलिए इस मैच के शुरू होने के वक्त को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है। अगर आपको मैच शुरू होने का सही वक्त नहीं पता है तो अभी से जान लीजिए, क्योंकि अगर आप पहले मैच के टाइम को ही जान रहे हैं तो आपका मैच थोड़ा छूट जाएगा। 

कप्तान शुभमन गिल के खेलने को लेकर अभी तक साफ नहीं है तस्वीर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इस मुकाबले की खास बात ये है कि गुवाहाटी में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसलिए इसको लेकर रोमांच कुछ अलग ढंग का है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने गुवाहाटी पहुंचकर अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे ​कि नहीं। पता चला है कि गिल ने गुरुवार को मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस नहीं की है। हालांकि अभी उनके खेलने और ना खेलने को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा गुवाहाटी में टेस्ट

गुवाहाटी में शाम को सूर्यास्त जल्दी होता है। इसलिए मैच शाम को जल्दी खत्म होता है। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन मे 90 ओवर का फेंके जाने का नियम है। यानी अगर शाम को मैच जल्दी खत्म होगा तो सुबह जल्दी शुरू भी करना पड़ेगा, तभी 90 ओवर का कोटा पूरा हो पाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में था, इस मैच के लिए सुबह नौ बजे टॉस हुआ था और साढ़े नौ बजे से मैच शुरू हो गया था। लेकिन गुवाहाटी में वक्त कुछ अलग है। गुवाहाटी टेस्ट के लिए सुबह साढ़े आठ बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे और ठीक नौ बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। 

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।

यह भी पढ़ें

AUS vs ENG: भारत में कितने बजे से शुरू होगा पहला एशेज टेस्ट, सुबह सुबह का टाइम कर लीजिए नोट

मुश्फिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट में बल्ले से किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने अब तक के सिर्फ 11वें खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *