
मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत।
मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ का सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गया है और OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक को OTT ऑडियंस जोर-शोर से देख रही है। मनोज बाजपेयी और प्रियामणि के लीड रोल वाले इस शो के सीजन 3 में जयदीप अहलावत और निमरत कौर के रूप में नई कास्ट आई है। अगर आपने अभी तक शो देखना शुरू नहीं किया है तो यह जानने के लिए आगे पढ़ें कि क्या मेकर्स पिछले दो सीजन की तरह ही नेटिजन्स को इम्प्रेस कर पाए या यह आपके समय के लायक नहीं है।
क्या ‘द फैमिली मैन’ 3 पहले दो सीजन से बेहतर है?
बदकिस्मती से, ‘द फैमिली मैन’ का सीजन 3 पहले दो एडिशन के दौरान टीम द्वारा सेट किए गए स्टैंडर्ड से मैच नहीं कर पाया है। तीसरे सीजन में कहानी में गहराई तक जाने और अनुभवी और सीजन के एक्टर्स के साथ आने के बावजूद, शो के मजेदार और रोमांचक वाइब की कमी थी। आइए कुछ फैक्टर्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने तीसरे पार्ट पर असर डाला है।
इमोशनल कोशेंट
यह ध्यान रखना जरूरी है कि द फैमिली मैन के पहले दो सीजन को पसंद किया गया था क्योंकि इसमें शो में ह्यूमर, थ्रिल और सस्पेंस का सही लेवल था, लेकिन इस बार राज और डीके ने शो के इमोशनल कोशेंट पर ज्यादा फोकस किया गया है, जिससे शो की टोन और ग्रिप पर असर पड़ा है। ऐसे में जो पिछले दो सीजन के फैन रहे हैं, उन्हें ये थोड़ा खटक सकता है, लेकिन जो पहली बार फैमिली मैन की किसी किश्त को देख रहा है, उनके लिए नया एसहास होगा।
एक लंबा सीजन
पिछले दो सीजन में ‘द फैमिली मैन’ की स्टोरीलाइन पहले एपिसोड से ही शो में दिलचस्पी जगाती है, लेकिन बदकिस्मती से इस बार वह दिलचस्पी भी गायब है। शो आपको दिलचस्पी दिलाने में अपना थोड़ा सा समय लेता है। यह सब चौथे एपिसोड से ही दिलचस्प लगता है और पहले तीन एपिसोड में तो बस लिंक्स ही लिंक्स हैं। इसलिए, 8-एपिसोड की सीरीज कुछ लोगों को बहुत लंबी लग सकती है।
राइटिंग और एक्टिंग
जैसा कि पहले बताया गया है, शो में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, निमरत कौर और प्रियमणि जैसे क्रिटिक्स द्वारा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स हैं। जयदीप और मनोज हमेशा की तरह अपने गेम में टॉप पर हैं लेकिन स्टोरीलाइन में कई कमियां हैं जिन्हें अच्छी एक्टिंग से पूरा नहीं किया जा सकता। कहानी अगर थोड़ी बंधी हुई होती तो ज्यादा मजेदार हो सकती थी।
नतीजा
इसलिए ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन देखने के बाद कोई भी सोच सकता है कि यह सिर्फ़ एक बार देखने लायक है। लेकिन यह हर दूसरे दिन रिलीज होने वाली सब-स्टैंडर्ड सीरीज से बेहतर है। हालांकि ‘द फैमिली मैन 3’ पहले दो सीजन में मेकर्स द्वारा लगाई गई उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है।
क्यों देखें ये शो?
वैसे ये सीजन भले ही पहले दो सीजन से कुछ कमजोर लेकिन, ओटीटी पर मौजूद तमाम और वेब सीरीज से काफी शानदार है। कलाकारों की गजब एक्टिंग इसे खास बनाती है। बड़ी कास्ट दिलचस्पी पैदा करेगी। जयदीप अहलावत इस शो की जान हैं। श्रीकांत का किरदार थोड़ा कमजोर जरूर पड़ता है, लेकिन क्लाइमेक्स पर इसकी वापसी बेजोड़ हैं। शो की शुरुआत भले कमजोर हो, लेकिन क्लाइमेक्स इंतजार अंत तक बना रहता है। आखिरी पहलों से जाहिर है कि इसका अगला सीजन आएगा।
ये भी पढ़ें: The Family Man Season 3: श्रीकांत-रुकमा की पर्सनल लड़ाई का कैसा होगा अंत? क्लाइमेक्स से साफ हुई सीजन 4 की दिशा
