नौसेना के जहाज की खुफिया जानकारी कर दी लीक, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा


kochin shipyard indian navy info leaked - India TV Hindi
Image Source : REPORTER
नौसेना की जानकारी लीक करने के आरोपी।

उडुपी: कर्नाटक के मालपे पुलिस ने उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से इंडियन नेवी के एक जहाज के बारे में कथित तौर पर जानकारी लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां नेशनल सिक्योरिटी और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के उल्लंघन से जुड़ी हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवेज़ द्वारा मैनेज किए जाने वाले उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने सिक्योरिटी उल्लंघन की रिपोर्ट की। शिपयार्ड ने मेसर्स शुष्मा मरीन प्राइवेट लिमिटेड को हायर किया। उत्तर प्रदेश के 29 साल के रोहित वहां इंसुलेटर के तौर पर काम करते थे।

क्या करते थे आरोपी?

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित पहले केरल के कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में एक पद पर थे, जहां नेवी के जहाज बन रहे थे। कोच्चि में अपने समय के दौरान, उन पर WhatsApp के ज़रिए कॉन्फिडेंशियल शिप आइडेंटिफिकेशन नंबर और दूसरा क्लासिफाइड डेटा फैलाने का आरोप है, और कहा जाता है कि इन कामों के लिए उन्हें गैर-कानूनी मुआवजा मिला।

अंदरूनी सुरक्षा को बड़ा खतरा

अधिकारियों का मानना है कि मालपे में शिफ्ट होने के बाद भी, रोहित को कोच्चि में एक साथी से सेंसिटिव जानकारी मिलती रही।  उन पर आरोप है कि उन्होंने बाद में यह जानकारी संदिग्ध लोगों के साथ शेयर की, जिससे देश की आज़ादी, एकता और अंदरूनी सुरक्षा को बड़ा खतरा पैदा हो गया।

आरोपियों की हुई पहचान

इस मामले में उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, मालपे के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर की एक फ़ॉर्मल शिकायत के बाद जांच शुरू की गई। मालपे पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 152 और ऑफ़िशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 के सेक्शन 3 और 5 के तहत (क्राइम नंबर 128/2025) केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान रोहित (29), और संतरी (37), के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और आगे की जांच होने तक उन्हें 3 दिसंबर, 2025 तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- चीन पाकिस्तान को दे रहा है पनडुब्बियां, भारत के उप नौसेना प्रमुख बोले- ‘हम हर स्थिति पर…’

एक साथ दिखेगी भारतीय नौसेना, थलसेना और वायुसेना की ताकत, त्रि-सेवा अभ्यास ‘त्रिशूल’ का होगा आयोजन

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *