Flipkart की ब्लैक फ्राइडे सेल इस तारीख से शुरू; स्मार्टफोन, लैपटॉप, घड़ी, वॉशिंग मशीन सहित कई प्रोडक्ट्स मिलेंगे खूब सस्ते


Flipkart Black Friday Sale- India TV Hindi
Image Source : FLIPKART
फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल

Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। कंपनी ने सेल इवेंट के लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए इसकी घोषणा की है। ‘बैग द बिगेस्ट डील’ टैगलाइन के साथ आने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, होम एंटरटेनमेंट सिस्टम, टीवी, लैपटॉप, पीसी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स रियायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। गैजेट्स के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कपड़ों, रोजमर्रा की जरूरतों और घर की सजावट के सामान पर भी छूट दी जाएगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन द्वारा भी अपने ब्लैक फ्राइडे सेल इवेंट की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

इस वीकेंड पर शुरू होगी फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल 2025

फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 इस वीकेंड यानी 23 नवंबर से शुरू होने वाली है। कंपनी की वेबसाइट पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है जिससे पता चलता है कि सेल के दौरान कौन-कौन से प्रोडक्ट्स, गैजेट्स डिस्काउंट कीमतों पर उपलब्ध होंगे। इलेक्ट्रोनिक्स में फोन, स्मार्टवॉच, टीवी, होम थिएटर्स, वॉशिंग मशीन, होम अप्लायंसेज, पीसी, लैपटॉप, एयर कंडीशनर्स, प्रिंटर्स, मिक्सर्स, पंखे, डिशवॉशर्स और रेफ्रिजरेटर्स के ऊपर अच्छी-खासी छूट मिलेगी। कई अच्छे ब्रांड जैसे कि सैमसंग, एलजी आदि के प्रोडक्ट्स तुलनात्मक रूप से निचली कीमतों पर ग्राहकों को मिल सकेंगी।

कैसे कर सकते हैं पेमेंट्स

कस्टमर्स इनके पेमेंट करने के लिए यूपीआई, क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स से पेमेंट कर सकते हैं। अगर वो पूरा अमाउंट एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो उनके पास ईएमआई में पेमेंट करने का भी ऑप्शन मौजूद है। सेल के दौरान शुरुआती छूट का फायदा उठाने के लिए फ्लिपकार्ट पर अपने अकाउंट में सभी पेमेंट डिटेल्स जोड़ना ज्यादा बेहतर रहेगा।

अमेजन भी जल्द कर सकती है सेल का ऐलान

अब क्योंकि फ्लिपकार्ट ने अपनी सेल की तारीख का खुलासा कर दिया है इसलिए उसकी कॉम्पीटीटर अमेजन भी जल्द ही अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 का ऐलान कर सकती है। 11 अक्टूबर से शुरू हुई फ्लिपकार्ट दिवाली सेल 2025 के बाद यह फ्लिपकार्ट का पहला बड़ा सेल इवेंट होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें

गूगल ने Gemini 3 Pro पावर्ड Nano Banana Pro को पेश किया, 4K इमेज जेनरेट करने की क्षमता से लैस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *