
शहबाज शरीफ ने जिस रिपोर्ट का जिक्र किया, उसे चीन ने खारिज कर दिया।
नई दिल्ली: बड़बोले पाकिस्तान की बेइज्जती का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार तो ये और भी दिलचस्प है क्योंकि अबकी बार उसका मजाक किसी और ने नहीं बल्कि खुद चीन ने उड़ाया है। जिस चीन के साथ अपनी दोस्ती को पाकिस्तान, शहद से भी मीठा बताता है उसने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। दरअसल, शहबाज शरीफ पाकिस्तानी फौज की तारीफ करते हुए एक रिपोर्ट का जिक्र कर रहे थे, जिसे चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूरी तरह से नकार दिया।
शहबाज ने की PAK सेना की झूठी तारीफ
बता दें कि अमेरिका की संसद को सौंपी गई एक हालिया रिपोर्ट का जिक्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया था। इसमें उन्होंने पाकिस्तानी फौज की जमकर तारीफ वाली बात बताई। लेकिन जब ये बात चीन तक पहुंची तो उसने इस रिपोर्ट को ”भ्रामक” बता दिया। इससे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दुनिया के सामने झूठे साबित हो गए।
पाकिस्तानी PM ने किया चीनी हथियारों का जिक्र
‘डॉन’ अखबार में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शहबाज शरीफ ने फील्ड मार्शल असीम मुनीर की लीडरशिप की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। अपने भाषण में उन्होंने अमेरिका-चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग की रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान विवाद के दौरान चीनी हथियारों के इस्तेमाल की बात बताई।
चीन ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
उधर, जब बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से इसपर बात की गई तो उन्होंने इस रिपोर्ट को ”गलत जानकारी” बता दिया। उन्होंने इस रिपोर्ट को नकार दिया। माओ निंग ने एक सवाल का जवाब में कहा, “यह तथाकथित आयोग जिसका आप लोग जिक्र कर रहे हैं, वह चीन के खिलाफ सोच रखता है। यह किसी भी तरह से भरोसेमंद नहीं है।”
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
बिहार कैबिनेट: कौन हैं दीपक प्रकाश, जो ना विधायक और ना एमएलसी, फिर भी बने नीतीश सरकार में मंत्री
