
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 205 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर्स में चेज कर लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा नहीं कर पाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन बनाए, जबकि 40 रनों की बढ़त उनके पास पहले से थी।
ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है। यह ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 100वीं टेस्ट जीत थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ एक देश में 100 टेस्ट मैच जीते हैं। आज तक यह कारनामा कोई दूसरी टीम नहीं कर पाई है। टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी। अब 148 साल बाद ऐसा हुआ है ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट मैच जीते हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलियाई देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 टेस्ट मैच जीते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है, जिसने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।
ट्रेविस हेड ने लगाया बेहतरीन शतक
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 83 गेंदों में कुल 123 रन बनाए हैं, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल रहे हैं। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 51 रनों की पारी खेली है। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया और उनकी गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद शमी और आकाश दीप को स्क्वाड में मिला मौका, अचानक ले लिया गया बड़ा फैसला
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया से हारते ही इंग्लैंड को PCT में झेलना पड़ा नुकसान, जानें भारत का हाल
