दिल्ली: स्पाइडरमैन के स्टाइल में घर में घुसा चोर, करीब 45 लाख का माल लेकर चंपत, CCTV आया सामने


Delhi Thief- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की हरकत

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि तमाम सुरक्षा उपायों को अपनाने के बाद भी चोर, स्पाइडरमैन स्टाइल में आपके घर में चोरी कर सकता है। दिल्ली के भजनपुरा से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चोर ने बिजली के तारों के सहारे एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

भजनपुरा में एक चोर ने स्पाइडर-मैन का स्टाइल अपनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घोंडा इलाके में एक चोर बिजली के तारों के सहारे बालकनी से घर में घुसा और 43 लाख रुपए से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी, 1.5 लाख कैश और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोर बिजली के वायर पर झूलकर बालकनी से अंदर आया। परिवार को शक है कि चोर ने नशीला स्प्रे इस्तेमाल किया, क्योंकि घर का कोई सदस्य नहीं जागा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद

दिल्ली के शाहदरा में भी कृष्णा नगर इलाके में डेढ़ करोड़ रुपये की सनसनीखेज चोरी की वारदात हुई थी। हालांकि पुलिस ने इस चोरी का खुलासा किया और इंटरस्टेट ताला-चाबी गैंग के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पता लगा कि गैंग के लोग दिन में चाबी वाले बनकर कॉलोनियों की रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे। 

इस मामले में डीसीपी ने बताया था कि चोरों ने घर से कुल डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के जेवर और 11 किलो चांदी समेत तमाम कीमती सामान चोरी किया था। इस मामले में कृष्णा नगर थाने में FIR दर्ज की गई थी। चोरों के बढ़े हुए हौसले को देखते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *