
पलक मुच्छल ने भाई पलाश को लगाई हल्दी
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी से पहले की रस्में आखिरकार शुरू हो गई हैं। हाल ही में दूल्हे की बहन पलक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 21 नवंबर को हुई हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में सिंगर पलाश को शादी की हल्दी लगाते हुए इमोशनल दिखीं। एक और तस्वीर में पलक अपने गीतकार पति मिथुन के साथ पोज देती दिखीं। इस मौके पर होने वाले दूल्हे ने सफेद कुर्ता पहना था। दूसरी ओर, उनकी बहन पलक नारंगी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल की हल्दी सेरेमनी
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल ने हल्दी में की खूब मस्ती
म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। हल्दी सेरेमनी में स्मृति और पलाश ने खूब मस्ती की। दोनों ने अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ में डांस भी किया। पलाश और स्मृति 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की लव स्टोरी
इंडियन क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और बॉलीवुड कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की लव स्टोरी 2019 में एक अचानक हुई मुलाकात से शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने लगभग पांच साल तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के करियर को सपोर्ट किया, जब भारत ने 2 नवंबर, 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ICC महिला ODI वर्ल्ड कप जीता तो पलाश उनके चीयरलीडर्स में से एक थे। यह कपल अब 23 नवंबर को स्मृति के होमटाउन सांगली, महाराष्ट्र में शादी के बंधन में बंधने वाला है।

पलाश-स्मृति मंधाना की हल्दी में वुमेन क्रिकेटर टीम शामिल हुई
पलाश मुच्छल कौन हैं?
पलाश मुच्छल एक इंडियन म्यूजिक कंपोजर, सॉन्गराइटर और फिल्ममेकर हैं, जो बॉलीवुड और इंडिपेंडेंट म्यूजिक स्पेस में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। 22 मई 1995 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जन्मे वह मशहूर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं। पलाश मुच्छल अभी राजपाल यादव और रुबीना दिलैक स्टारर फिल्म ‘अर्ध’ को डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं-
बिग बॉस 19: शो को कहा ‘बायस्ड’, दिखाया गुस्सा, अमाल के तेवर पर भड़के सलमान खान, बोले- ‘मैं होता तो…’
