
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 का ये हफ्ता काफी दिलचस्प रहा। फैमिली वीक होने के चलते तमाम कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने शो में एंट्री ली और उन्हें उनके गेम के बारे में बताया। फैमिली वीक में घरवालों के बीच कई मस्तीभरे पल देखने को मिले। अब सभी घरवालों के परिजन जा चुके हैं और वो पल भी आ गया है जिसका दर्शकों को हफ्तेभर इंतजार रहता है। हम बात कर रहे हैं वीकेंड का वार की। सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार में घरवालों को रियेलिटी चेक देते नजर आएंगे। इस बीच सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस हफ्ते किसका सफर शो से खत्म होने वाला है। शो के ग्रैंड फिनाले को 2 हफ्ते बचे हैं और इस बीच चर्चा है कि शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म होने वाला है।
शो से दो सदस्य होंगे बाहर
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले को अभी 2 हफ्ते का समय बाकी है और फिनाले से ठीक 2 हफ्ते पहले 2 सदस्य शो से बाहर होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी ये नाम ट्रेंड कर रहे हैं। मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में कुनिका सदानंद, मालती चाहर और तान्या मित्तल के बॉटम में होने की खबर है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले कई सोशल मीडिया पेजेस पर ये नाम ट्रेंड कर रहे हैं। बिग बॉस की खबर देने वाले कई पेज पर दावा किया जा रहा है कि कुनिका सदानंद इस हफ्ते शो से बाहर होने वाली हैं। उनके अलावा मालती चाहर का भी शो से सफर खत्म हो सकता है।
कुनिका और मालती का सफर होगा खत्म?
बिग बॉस 19 के अपडेट्स देने वाले पेज द खबरी के अनुसार, कुनिका सदानंद का शो से सफर खत्म हो चुका है। वहीं शो से मालती चाहर के होने के भी चर्चे हैं, क्योंकि वोटिंग ट्रेंड में मालती भी काफी पीछे हैं। सोशल मीडिया यूजर भी इस एविक्शन पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने कुनिका के शो से बाहर होने पर खुशी जाहिर की तो कुछ का कहना है कि तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को इस हफ्ते बाहर होना चाहिए।
अमाल मलिक की लगेगी क्लास
दूसरी तरफ इस वीकेंड का वार में अमाल मलिक की क्लास लगने वाली है। सुपरस्टार सलमान खान, अमाल की जमकर क्लास लगाने वाले हैं और उन्हें यहां तक कहते नजर आएंगे कि अगर वह होते तो उन्हें शो से बाहर निकलवा देते। दरअसल, अमाल ने पिछले हफ्ते गौरव के कैप्टन बनने पर बिग बॉस को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और बिग बॉस को बायस्ड कह दिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह शो में रहते हैं या नहीं। वीकेंड का वार के दौरान अमाल, रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी करते दिखे थे, जिसके चलते अब वह सलमान खान के निशाने पर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः मिसेज मुच्छल बनेंगी स्मृति मंधाना, हल्दी सेरेमनी में पलाश संग झूमती आईं नजर, ढोल-नगाड़े पर हुआ धूम-धड़ाका
