
बदमाश ने दिव्यांग युवक के चेहरे पर पेशाब की
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से सटे रायसेन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों में कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं रह गया है। यहां एक बदमाश ने दिव्यांग युवक के ऊपर पेशाब की। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है।
क्या है पूरा मामला?
भोपाल से सटे रायसेन जिले के मंडीदीप में मानवता शर्मसार हो गई। यहां एक बदमाश, दिव्यांग युवक के ऊपर पेशाब करता दिखा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बार-बार पेशाब करना यह सिर्फ मध्य प्रदेश में ही होता है। कानून नाम की चिड़िया ग्रह मंत्रालय, जो सीएम के पास है, यह है ही नहीं। पेशाब करने की आदत भाजपा नेताओं की थी, इसलिए पुलिस का डर नहीं बचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक के एक साथी ने उसे पेशाब करने से मना किया था लेकिन शराब के नशे में धुत युवक नहीं माना और पेशाब करता रहा। दिव्यांग युवक के चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस तक भी ये वीडियो पहुंचा है।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और घटना रायसेन जिले के मंडीदीप की कल शाम 4 बजे की बताई जा रही है।
अक्टूबर में भिंड में दलित ड्राइवर को जबरदस्ती पिलाई गई थी पेशाब
अक्टूबर में मध्य प्रदेश के भिंड से भी इसी तरह की मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई थी। यहां एक दलित ड्राइवर को किडनैप करने के बाद उसकी पिटाई की गई थी और फिर बोतल में भरकर जबरन पेशाब पिलाई गई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया था।
मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया था। पीड़ित, ग्वालियर का रहने वाला था और भिंड के एक शख्स के यहां कार ड्राइवर का काम करता था।
