रांझणा के कुंदन पंडित से कितना अलग है शंकर? धनुष ने बताई दोनों किरदारों की खासियत


Tere Ishq Mein- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE@ANI
तेरे इश्क में

धनुष स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है और इसके ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी हैं। कृति सेनन के साथ धनुष की जोड़ी भी जम रही है और फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। धनुष की फिल्म ‘रांझणा’ ने भी लोगों का दिल जीता था और इसे डायरेक्टर आनंद एल राय ने बनाया था जो ‘तेरे इश्क में’ फिल्म के भी डायरेक्टर हैं। धनुष ने फिल्म रिलीज से पहले दोनों फिल्मों के किरदारों में अंतर बताया है। ये खुलासा किया है कि रांझणा का कुंदन पंडित और तेरे इशक में का शंकर कैसे अलग है। 

क्या बोले धनुष?

यह याद करते हुए कि कैसे फिल्म निर्माता आनंद एल राय और उनकी सह-कलाकार कृति सेनन ने एक बार उनसे कहा था कि उनका चेहरा एक टूटे हुए व्यक्ति का है, धनुष ने कहा कि उन्होंने इस कमेंट को एक प्रशंसा के रूप में लिया, यह स्वीकार करते हुए कि यह कुंदन के आंतरिक संघर्ष से कैसे मेल खाता है। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मेरा चेहरा प्यार में असफलता का एक बड़ा चेहरा है… एक टूटे हुए व्यक्ति का चेहरा।’ और आगे कहा कि यह भूमिका जितनी दिखती है, उससे कहीं अधिक परतों वाली थी। अभिनेता ने राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से बात की, जिसमें मुख्य अभिनेत्री कृति सेनन और निर्देशक आनंद एल राय भी शामिल थे। धनुष ने कहा कि ‘यह देखने में तो साधारण लगता है। रांझणा में तो यह किरदार ज्यादा साधारण लगता है, लेकिन है नहीं। यह किरदार निभाना बहुत मुश्किल है। थोड़ा-बहुत इधर-उधर हो जाने पर आपको कुंदन पसंद नहीं आता।’ ‘तेरे इश्क में’ में अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए, धनुष ने कहा कि दर्शकों के लिए शंकर को पसंद करना आसान है, लेकिन वह अपने भावनात्मक भार के साथ आता है। ‘शंकर को पसंद करना बहुत आसान है, लेकिन उसकी अपनी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। एक बार जब आप फिल्म देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि इस किरदार को निभाने के लिए उसे कितनी चुनौतियों से गुजरना पड़ा होगा।’

क्या फिर रचेगा इतिहास?

साल 2013 के बाद डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने फिल्म रांझणा बनाई थी जिसमें धनुष ने एक बनारस के कुंदन पंडित का किरदार निभाया था। कुंदन एक गैर मजहबी सुंदर लड़की जोया (सोनम कपूर) से प्यार हो जाता है। फिल्म का पहला ही सीन छोटा कुंदन आंखों में चश्मा लगाए हाथ में डमरू लिए नमाज पढ़ती जोया को देखता है और इश्क कर बैठता है। स्कूल की छोटी क्लास में जोया पटाने के लिए 100 जतन अपनाता है और कई थप्पड़ खाने के साथ हाथ की नस काटने का भी ड्रामा करना पड़ता है। फिर जोया मान जाती है लेकिन उसे स्कूल 11वीं के लिए किसी रिश्तेदार के यहां भेज दिया जाता है। इसके बाद कुंदन तड़पने लगता है और ये प्रेम कहानी तनाव और पीड़ा के ऐसे भंवर में ले जाती है तो इसे यादगार बनाता है। कुंदन और जोया का किरदार हिट हो गया और लोगों के दिलों में भी बस गया था। फिल्म ने कमाई के मामले में भी कमाल किया था और 36 करोड़ रुपयों के बजट में बनी रांझणा ने 94 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। अब 28 नवंबर को धनुष के साथ कृति सेनन की कैमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। देखना होगा कि क्या फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी रांझणा जैसी कहानी की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं। 

ये भी पढ़ें- Oscars 2026: ऑस्कर 2026 की रेस में ‘महावतार नरसिम्हा’, अवॉर्ड के लिए इन फिल्मों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़ा 37 साल का पंजाबी सिंगर, कार हादसे में गंवाई जान, फैन्स का टूटा दिल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *