सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़ा 37 साल का पंजाबी सिंगर, कार हादसे में गंवाई जान, फैन्स का टूटा दिल


Harman Sidhu- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE : @HARMANSIDHUORI
हरमन सिद्धू

मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की शनिवार को मानसा जिले के ख्याला गांव में एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। वह 37 साल के थे। पीटीसी न्यूज के अनुसार, यह दुर्घटना मानसा जिले के निकट ख्याला गांव में मानसा-पटियाला मार्ग पर हुई, जहां उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई।

हरमन सिद्धू का परिवार

हरमन सिद्धू के आकस्मिक निधन से प्रशंसकों और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। गायक हरमन सिद्धू मिस पूजा के साथ ‘कागज या प्यार’ गाने से मशहूर हुए थे। दिवंगत गायक अपने पीछे विधवा पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके पिता का डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। हरमन सिद्धू के युगल गीत लोकप्रिय हुए। उनके एल्बम ‘कागज ते प्यार’ ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई और उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया। मिस पूजा के साथ उनकी जोड़ी बहुत हिट होती। उन्होंने मिस पूजा के साथ कई संगीत एल्बमों में काम किया था। युगल गीत गाने के बाद, हरमन सिद्धू दूसरी पारी शुरू करने के लिए तैयार थे। उनके दोनों नए गाने 2025 के अंत तक रिलीज़ हो जाने थे। उनके बोल पारिवारिक बंधनों या सामाजिक विषयों पर आधारित होने के कारण उन्हें जेनरेशन ज़ेड का बहुत प्यार मिला।

शूटिंग के लिए गए थे मनसा

परिवार द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी के अनुसार, सिद्धू अपने गानों की शूटिंग के लिए मानसा गए थे और काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे। गौरतलब है कि हरमन सिद्धू अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पंजाबी संगीत उद्योग को पिछले कुछ महीनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हरमन सिद्धू से पहले, राजवीर जवंदा और गुरमीत मान ने भी अंतिम सांस ली। जहां पंजाबी लोक गायक गुरमीत मान ने हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण 10 अक्टूबर, 2025 को अंतिम सांस ली, वहीं जवंदा की हृदय विदारक मृत्यु की खबर 8 अक्टूबर, 2025 को आई। गायक-अभिनेता का एक भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद निधन हो गया।

ये भी पढ़ें- अनिल कपूर को याद आई 37 साल पुरानी फिल्म, आज भी लोगों के दिलों में बसी है कहानी, नेटफ्लिक्स पर मिलेगी कहानी

पलक मुच्छल ने भाई पलाश मुच्छल को लगाई हल्दी, भाभी स्मृति मंधाना ने भी जमकर किया डांस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *