
सुप्रीम कोर्ट के नामित सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत
सुप्रीम कोर्ट के नामित मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने शपथग्रहण से पहले अपने आवास पर मीडिया से अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों को कम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। सुप्रीम कोर्ट में बढ़ते लंबित मामलों की संख्या सबसे बड़ी चुनौती है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में करीब 90,000 से ज़्यादा मामले लंबित हैं।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि लंबित मामलों का कारण चाहे लिस्टिंग में कमी हो या मामलों का बढ़ना, हमें अब आगे की सोच के साथ समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक क्षमता (जजों की पूरी शक्ति) का पूरा इस्तेमाल हो।
पुराने और रोके गए मामलों पर विशेष ध्यान
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘कई ऐसे मामले हैं, जो इसलिए नहीं चल पा रहे क्योंकि उनसे जुड़े मुद्दे सुप्रीम कोर्ट में अटके हुए हैं। मैं उन मामलों की पहचान करवाऊंगा और तुरंत बेंच बनाकर उनका फैसला करवाने की कोशिश होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने मामलों को जल्दी निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी।’
लोग सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ रहे?
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें यह भी समझना होगा कि लोग हाई कोर्ट और निचली अदालतों की बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हाई कोर्ट भी संवैधानिक अदालत है, उनके पास भी वही अधिकार हैं। पहले जैसी स्वस्थ परंपराएं वापस लानी होंगी।
मेडिएशन को देंगे बढ़ावा
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि दूसरा बड़ा फोकस मेडिएशन (सुलह-समझौता प्रक्रिया) को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मेडिएशन सबसे आसान और गेम चेंजर उपाय हो सकता है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों को भी इस दिशा में आगे आना होगा। प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में मेडिएशन पर दिए सकारात्मक संदेश से उम्मीद बढ़ी है कि सभी पक्ष इसमें सहयोग देंगे।
सोमवार को सीजेआई का पदभार संभालेंगे जस्टिस सूर्यकांत
बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 (सोमवार) को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे। मौजूदा CJI जस्टिस बीआर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
