
दिल्ली की अटल कैंटीन में 5 रुपये में खाना मिलेगा।
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो भी आपको अपने खाने की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के तिमारपुर में सीएम रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का शिलान्यास कर दिया है, जहां महज 5 रुपये में भरपेट पौष्टिक खाना मिलेगा। दिल्ली चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने 5 रुपये में पौष्टिक भोजन खिलाने का वादा किया था। 25 दिसंबर को दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू करने के रोडमैप पर रेखा गुप्ता सरकार चल रही है।
दिल्ली में कहां मिलेगा 5 रुपये में पौष्टिक खाना?
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करके बताया, ”तिमारपुर स्थित जेजे क्लस्टर की संजय बस्ती में पहली अटल कैंटीन का शिलान्यास किया। हमने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने का जो वादा किया था, आज वह संकल्प सिद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू करने के लक्ष्य के साथ हमारी सरकार मिशन मोड में कार्य कर रही है। इन कैंटीनों में जरूरतमंदों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।”
अटल कैंटीन में होंगी ये सुविधाएं
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पोस्ट में आगे ये भी लिखा, ”हर अटल कैंटीन में साफ-सुथरा सर्विंग एरिया, डिजिटल टोकन सिस्टम, रियल-टाइम CCTV मॉनिटरिंग और शुद्ध पेयजल की सुविधा होगी ताकि हर व्यक्ति सम्मानपूर्वक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से भोजन कर सके। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, विधायक सूर्य प्रकाश खत्री सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।”
अटल कैंटीन से किन लोगों को फायदा?
माना जा रहा है कि अटल कैंटीन का खुलना गरीबों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। जिन लोगों के पास खाना बनाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है या फिर सुबह-सुबह घर से जल्दी निकल जाते हैं और अपने लिए खाना नहीं बना पाते हैं। ऐसे लोग बाहर किसी दुकान पर महंगा खाना खाने के बजाय, अटल कैंटीन पर खा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
बिहार में सियासी करवट, नीतीश ने छोड़ा ‘गृह’ तो क्या अब बढ़ गई ‘सम्राट’ की शक्ति, जानें क्या बदल गया
कर्नाटक में हो क्या रहा है? सीएम सिद्धारमैया ने कह दी ऐसी बात, शिवकुमार बोले-बधाई हो आपको
