India Afghanistan Relations: भागे हुए अफगान हिंदू-सिख भाइयों को वापस अफगानिस्तान क्यों बुला रही तालिबानी सरकार? बड़ी वजह आई सामने


Afghanistan minister india visit- India TV Hindi
Image Source : PTI
अफगानिस्तान के उद्योग मंत्री ने हिंदू-सिख समुदाय के लोगों का आह्वान किया।

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने भारतीय कंपनियों को उनके देश यानी अफगानिस्तान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। अजीजी ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल बनाने का वादा किया। अफगान मंत्री ने माइनिंग, एग्रीकल्चर, हेल्थ एंड मेडिसिन, आईटी, एनर्जी और वस्त्र उद्योग का ऐसे सेक्टर्स के रूप में उल्लेख किया जहां बिजनेस पार्टनरशिप के लिए अहम मौके मौजूद हैं। इस दौरान, मंत्री अजीजी ने अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदाय के लोगों की ज्यादा सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी भागीदारों के लिए समावेशी, शांतिपूर्ण और बिजनेस के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उनके देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

अफगानिस्तान को बिजनेस के लिए बताया अनुकूल

बता दें कि अफगानिस्तान के मंत्री अजीजी उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की 5 दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। मंत्री अजीजी ने कहा, ‘‘मैं भारतीय व्यापारियों का अफगानिस्तान की क्षमता और अनुकूल वातावरण देखने के लिए आह्वान करता हूं, जो हमने उनके और अन्य उद्योगपतियों के लिए तैयार किया है। माइनिंग इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर सेक्टर, स्वास्थ्य और आईटी में मौकों का पता लगाने के लिए यह अच्छा मौका है। अफगानिस्तान में बहुत सारे अवसर मौजूद हैं, और मैं आपको हमारे वतन आने लिए विनम्रतापूर्वक आमंत्रित करता हूं।”

तालिबान सरकार दे रही ये सुविधाएं

जान लें कि मंत्री अजीजी ने नई दिल्ली में उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से आयोजित एक संवाद सत्र को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने भारत सरकार की निरंतर मदद के लिए आभार जताया। अजीजी ने कहा कि अफगानिस्तान कई नए प्रोत्साहन दे रहा है। इनमें कच्चे माल और मशीनरी पर एक प्रतिशत शुल्क, मुफ्त भूमि आवंटन, भरोसेमंद बिजली सप्लाई और नए बिजनेस के लिए प्रस्तावित पांच साल की टैक्स छूट शामिल है.

हवाई मालवाहक सेवाएं जल्दी होंगी शुरू

गौरतलब है कि भारत-अफगानिस्तान द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए तमाम उपायों पर राजी हुए हैं जिसकी वर्तमान कीमत करीब 1 अरब अमेरिकी डॉलर है। इस बीच, भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच हवाई मालवाहक सेवाएं जल्दी ही शुरू होंगी।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

बिहार में सियासी करवट, नीतीश ने छोड़ा ‘गृह’ तो क्या अब बढ़ गई ‘सम्राट’ की शक्ति, जानें क्या बदल गया

कर्नाटक में हो क्या रहा है? सीएम सिद्धारमैया ने कह दी ऐसी बात, शिवकुमार बोले-बधाई हो आपको

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *