
बेन स्टोक्स
एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने मैच विनिंग पारी खेली। ट्रैविस हेड ने शतक लगाकर इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिली शमर्नाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि इस मैच में उनकी टीम से कहां चूक हुई। साथ ही में स्टोक्स ने बताया कि ट्रेविस हेड का शतक ही हार की मुख्य कारण रहे।
ट्रैविस हेड को लेकर बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि नतीजे से थोड़ा हैरान हूं, ट्रैविस हेड ने शानदार पारी खेली। मैच जिस तरह से आगे बढ़ा, बल्लेबाजों ने बल्ले से अच्छी बल्लेबाजी की, वो मैच को आगे ले जाना चाहते थे, हमें कभी नहीं लगा कि हमने अच्छा स्कोर बना लिया है। ट्रैविस की उस पारी ने हमारी सांसें रोक दीं। ट्रेविस हेड की उस पारी ने हमारी हवा निकाल दी। गेंदबाजों ने जब गेंद सही जगह पर डाली तो काफी मदद मिली। हमने 3-4 अलग-अलग प्लान आजमाए, वो ट्रेन की तरह दौड़ रहे थे। रन तेजी से बन रहे थे, जब हेड इस तरह खेलते हैं तो उन्हें रोकना वाकई मुश्किल होता है।
बल्लेबाजों को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जब आप देखते हैं कि मैच कैसे आगे बढ़ा। जिन बल्लेबाजों को सफलता मिली वे वही थे जिन्होंने क्रीज पर टिके रहने का साहस दिखाया। ऐसी विकेट पर आपको कभी नहीं लगता कि आपके पास पर्याप्त रन हैं। अगर आप अंदर आते हैं तो आपको बड़ा स्कोर बनाने का सबसे अच्छा मौका खुद को देना होगा। मुझे सिर्फ क्रीज पर टिके रहने और समय बिताने की कोशिश में ज्यादा सफलता नहीं दिखी। आपको रन बनाने के लिए रिस्क लेना होगा।
बेन स्टोक्स ने जमकर की गेंदबाजों की तारीफ
अंत में इंग्लैंड के कप्तान ने खेल के पहले दिन अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमने कल जिस तरह की गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था। पहले दिन बहुत कुछ हुआ और वह गेंदबाजों के लिए एक बहुत अच्छा दिन था। इस तरह से एक सीरीज शुरू करना मुश्किल है। खासकर जब हमें चौथी पारी में लग रहा हो कि मैच हमारे नियंत्रण में है। हमारे पास अभी 4 मैच बचे हुए हैं। उम्मीद है कि हम उसमें वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें:
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया से हारते ही इंग्लैंड को PCT में झेलना पड़ा नुकसान, जानें भारत का हाल
सबसे तेज चेज हुआ 200+ रनों का टारगेट, टेस्ट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
