दिल्ली में हर तरफ धुएं की चादर, कई इलाकों में AQI 400 के पार; सांस लेना भी दूभर


राजधानी दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण।- India TV Hindi
Image Source : ANI
राजधानी दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। हर दिन दिल्ली में प्रदूषण की धुंध देखने को मिल रही है। दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे दिल्ली वालों को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली की आबोहवा में प्रदूषण की लेयर साफ देखी जा सकती है। दिल्ली की प्रदूषित हवा महिलाओं, बुजुर्गों और खासतौर पर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। सरकार की ओर से इसपर काबू पाने के लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन सभी दावे बेअसर दिखाई दे रहे हैं।

कहां-कितना रहा एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 381 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में घने कोहरे की एक परत छाई रही। बवाना में सुबह 7 बजे सबसे अधिक 435 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसके विपरीत, एनएसआईटी द्वारका में सबसे कम 313 एक्यूआई दर्ज किया गया। आनंद विहार की हवा में एक्यूआई 429 है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। वहीं चांदनी चौक में एक्यूआई 390, आरके पुरम में 397, आईटीओ में 384, पंजाबी बाग में 411, पटपड़गंज में 401, पूसा में 360 और द्वारका सेक्टर-8 में 386 दर्ज किया गया। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर एक्यूआई 388 दर्ज किया गया। 

दिल्ली में सांस लेना दूभर

फिलहाल दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में GRAP-3 लागू किया गया है। इसके बावजूद दिल्ली का प्रदूषण स्तर कम नहीं हो रहा है। डॉक्टरों का भी कहना है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो N95 मास्क जरूर लगाएं। डॉक्टर सुबह-सुबह की रनिंग और मॉर्निंग वॉक से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा सरकार की तरफ से भी वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की गई है। यह कदम एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि प्रदूषण की स्थिति को संतुलित किया जा सके।

यह भी पढ़ें-

नैनीताल में 60 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 बारातियों की हुई दर्दनाक मौत; एक घायल

तेलंगाना में 37 माओवादियों ने DGP के सामने किया सरेंडर, कुल 1.40 करोड़ का था इनाम; घातक हथियार भी सौंपे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *