दुकान में खड़े-खड़े शख्स को आया हार्ट अटैक, हुई मौत; सामने आया CCTV फुटेज


दुकान में अचानक आया हार्ट अटैक। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दुकान में अचानक आया हार्ट अटैक।

मंड्या: कर्नाटक के मंड्या जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुकान में कपड़े खरीदने गए व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। देखते ही देखते दुकान के अंदर ही उसकी मौत हो गई। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले असहज हुआ और फिर टेबल पर ही गिर गया। वहीं मौजूद दुकानदार और अन्य लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 

सामने आया घटना का वीडियो

दरअसल, पूरा मामला मंड्या जिले के मलवल्ली तालुक के हलागुर टाउन का बताया जा रहा है। यहां एक व्यक्ति कपड़े खरीदने के लिए दुकान में गया था। इसी दौरान उसे अचानक से हार्ट अटैक आ गया। देखते ही देखते वह कुछ देर तक असहज हुआ और फिर टेबल पर गिर गया। यह देख दुकानदार भी हैरान रह गया। उसने अपने आस-पास मौजूद लोगों को बुलाया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि अस्पताल जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान एरण्णैया (58) निवासी हुल्लागल गांव के रूप में हुई है।

मंत्री ने जीवनशैली में बदलाव पर दिया जोर

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक के मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने जनता से राज्य में दिल के दौरे के मामलों में वृद्धि की खबरों से घबराने की अपील नहीं की थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नियमित व्यायाम, प्राणायाम, संतुलित आहार, समय पर नींद और तनाव प्रबंधन जैसे प्रमुख निवारक उपाय हृदय रोग के जोखिम को काफी कम कर सकते हैं। विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य दिनेश गूलीगौड़ा के प्रश्न का उत्तर देते हुए, पाटिल ने कहा था कि पिछले वर्षों की तुलना में हृदय संबंधी मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखने को मिली। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे छिटपुट घटनाओं से अपने डर को न बढ़ने दें।

यह भी पढ़ें-

हरियाणा पुलिस ने 18 दिन में हत्या की 60 साजिशों को किया नाकाम, DGP ने पत्र लिखकर दी बधाई

दिल्ली में हर तरफ धुएं की चादर, कई इलाकों में AQI 400 के पार; सांस लेना भी दूभर

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *