नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी में छाई माधुरी दीक्षित, 23 साल पुराने सुपरहिट गाने पर किया धमाकेदार डांस


Madhuri Dixit- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@WIZCRAFT.WEDDINGS
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने उदयपुर में US अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की मेहंदी सेरेमनी में डोला रे डोला गाने के अपने मशहूर हुक स्टेप्स किए। उनकी परफॉर्मेंस को ऑनलाइन खूब शेयर किया गया, जिससे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि काश ऐश्वर्या राय बच्चन भी साथ होतीं, जो फिल्म ‘देवदास’ में माधुरी दीक्षि के साथ ओरिजिनल गाने पर डांस करते नजर आई थीं। नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की प्री वेडिंग में रणवीर सिंह, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन और शाहिद कपूर जैसे कई अन्या एक्टर्स भी शामिल हुए है। हाल ही में बॉलीवुड की डांस क्वीन, माधुरी दीक्षित का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें वे कपल की मेहंदी सेरेमनी में परफॉर्म कर रही हैं और उन्होंने डोला रे डोला पर अपना आइकॉनिक डांस किया।

नेत्रा मंटेना-वामसी गदिराजू के लिए माधुरी दीक्षित ने किया डांस

फिल्म ‘देवदास’ को रिलीज 23 साल हो गए हैं, जिसमें मशहूर गाना ‘डोला रे डोला’ था। 2002 में माधुरी दीक्षित ने ऐश्वर्या राय के साथ इस गाने पर डांस कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। अब एक बार फिर माधुरी दीक्षित ने लोगों का दिल जीत लिया, जब उन्हें नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की मेहंदी सेरेमनी में इस गाने पर परफॉर्म करते देखा गया। ऑनलाइन सामने आए परफॉर्मेंस वीडियो में माधुरी हरे रंग के लहंगा-चोली और गुलाबी दुपट्टे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

माधुरी दीक्षित ने अपने डांस से जीता दिल

जहां फैंस माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस देखकर खुश हो रहे थे, वहीं कुछ ऐश्वर्या राय को भी उनके साथ परफॉर्म करते देखना चाहते थे। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अच्छा है, लेकिन अगर ऐश्वर्या राय भी वहां होतीं तो और अच्छा होता।’ एक और ने लिखा, ‘काश ऐश्वर्या भी यहां होतीं।’ दूसरी तरफ माधुरी के फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। एक ने लिखा, ‘वह आज भी इस गाने पर डांस करते हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ एक और कमेंट में लिखा था, ‘उनकी खूबसूरती और ग्रेस टाइमलेस है।’ माधुरी दीक्षित ने सिर्फ डोला रे डोला पर ही नहीं बल्कि उन्होंने कई दूसरे गानों पर भी डांस किया, जिसमें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ढोलिदा, एआर रहमान का जय हो और रंगीलो मारो ढोलना जैसे कई गाने शामिल हैं।

नेत्रा मंटेना-वामसी गदिराजू ने उदयपुर में की शादी

नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी की रस्में 21 नवंबर, 2025 से ही जोरो-शोरो से शुरू हो चुकी थी। कपल की संगीत नाइट में रणवीर सिंह, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, कृति सनोन और शाहिद कपूर जैसे कई ए-लिस्ट बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। करण जौहर और सोफी चौधरी ने संगीत सेरेमनी होस्ट की, जबकि दूसरे सेलेब्स ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर धूम मचा दी। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि होने वाली दुल्हन नेत्रा, पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी हैं, जो इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के CEO हैं और अरबपति भी हैं। नेत्रा के होने वाले पति वामसी गदिराजू की बात करें तो वह न्यूयॉर्क के टेक प्लेटफॉर्म सुपरऑर्डर के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। नेत्रा मंटेना-वामसी गदिराजू ने 23 नवंबर, 2025 को राजस्थान के उदयपुर में शादी की है।

ये भी पढ़ें-

‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की दादी का हुआ निधन

खलनायक जिसकी आवाज से थर्रा जाता था हीरो, 200 से ज्यादा फिल्मों में बिखेरा जलवा, आज भी नहीं भूले लोग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *