फर्जी साइबर क्राइम पुलिस बनकर प्राइवेट कंपनी के 4 कर्मचारियों का ऑफिस से अपहरण, 8 किडनैपर गिरफ्तार-VIDEO


आरोपी गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक बीपीओ कंपनी के चार मैनेजर स्तर के कर्मचारियों के अपहरण के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खुद को साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी बताकर कोरमंगला इलाके से शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात BPO के इन चार कर्मचारियों को ‘जांच’ की बात कहकर अपने साथ ले गए, दो गाड़ियों में बिठाकर इन्हें किडनैप कर बेंगलुरु से बाहर मालूर इलाके में ले जाया गया। गिरोह ने कंपनी के ऑपरेशंस मैनेजर के अकाउंट में मौजूद 8.9 लाख रुपये को आरोपियों से जुड़े चार बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद, उन्होंने नकद रकम की भी मांग की।  

अपहरण में इस्तेमाल दो गाड़ियां भी जब्त

शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होने के बाद चार विशेष टीमों का गठन किया गया और अपहरण में इस्तेमाल दो गाड़ियों को जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी कोलार ज़िले के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी पुलिस कांस्टेबल बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 BPO कॉल सेंटर में हुई ये घटना

मामले की अधिक जानकारी देते हुए बेंगलुरू की डीसीपी साउथ ईस्ट सारा फ़ातिमा ने कहा कि 112 पर कॉल आने के बाद किडनैपिंग का एक केस दर्ज किया गया। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात  करीब 1 बजे, कोरमंगला पुलिस स्टेशन लिमिट्स में मौजूद ग्लोबल टेलीकॉम कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम के एक BPO कॉल सेंटर में हुई। उस समय चार मैनेजर लेवल के कर्मचारी ड्यूटी पर थे।

 पुलिस ऑफिसर बनकर स्टाफ से बात की

पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब आठ लोग कॉल सेंटर में घुसे, पुलिस ऑफिसर बनकर स्टाफ से बात की। डिटेल्स मांगने के बहाने वे उन्हें बाहर ले गए और किडनैप कर लिया। बाद में उन्होंने पीड़ितों से पैसे मांगे।

 बैंक अकाउंट में करीब 8.9 लाख रुपये ट्रांसफर किए

 किडनैप किए गए कर्मचारियों में से एक, ऑपरेशन मैनेजर ने अपने अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए आरोपियों के रिश्तेदारों के चार अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 8.9 लाख रुपये ट्रांसफर किए। किडनैपर और कैश भी मांग रहे थे।

8 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘तड़के करीब 4 बजे हमें पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर एक शिकायत मिली, हमने चार पुलिस टीमें बनाईं और संदिग्धों को ट्रैक करना शुरू किया। किडनैपिंग में शामिल 8 लोगों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां ज़ब्त कर ली गई हैं।’

ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठने की कोशिश

पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिरौती की कोई तय रकम नहीं थी। वे ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे।  क्योंकि एक विक्टिम के अकाउंट में काफी पैसे थे, इसलिए उन्होंने जबरदस्ती वह रकम ट्रांसफर कर दी और और कैश की मांग करते रहे।

अब आरोपियों की कोर्ट में होगी पेशी

साउथ डीसीपी ने कहा, ‘जब उन्होंने कैश डिलीवर करने के बारे में इंस्ट्रक्शन देना शुरू किया और बार-बार फ़ोन किया, तो हमने उन्हें ट्रैक किया और कैश हैंडओवर करने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया। आरोपी और विक्टिम एक-दूसरे को नहीं जानते थे। ज़्यादातर अरेस्ट किए गए लोग कोलार ज़िले के हैं और अलग-अलग काम करते हैं। सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम आगे की जांच के लिए पुलिस कस्टडी मांगेंगे।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *