
तैजुल इस्लाम
बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर तैजुल इस्लाम ने आयरलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया है। वह अब बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है। बता दें कि आयरलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला जा रहा है।
तैजुल इस्लाम ने शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे
33 वर्षीय तैजुल इस्लाम के नाम 57 टेस्ट मैचों की 102 पारियों में 249 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 246 विकेट अपने नाम किए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर मेहदी हसन मिराज का नाम है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 209 विकेट चटकाए हैं। ढाका में खेले जा रहे इस मुकाबले में तैजुल इस्लाम ने अब तक सात विकेट झटके हैं। पहली पारी में उन्होंने चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि दूसरी पारी में तीन खिलाड़ियों को वह आउट कर चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में तैजुल इस्लाम के आंकड़े
तैजुल इस्लाम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए अब तक 57* टेस्ट, 20 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको टेस्ट की 100 पारियों में 31.34 की औसत से 247, वनडे की 20 पारियों में 25.96 की औसत से 31 और टी20 की 2 पारियों में 58.00 की औसत से 1 विकेट अपने नाम किए हैं।
आयरलैंड के सामने है 509 रन का बड़ा टारगेट
दूसरे टेस्ट मैच का हाल बताएं तो बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में बांग्लादेश की टीम मुश्फिकुर रहीम की शतकीय पारी के बदौलत 476 रन बनाने में कामयाब रही थी। इसके बाद आयरलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 265 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 297 रन बनाकर आयरलैंड के सामने 509 रन का टारगेट रखा था।
ये भी पढ़ें
ट्रेविस हेड ने तोड़ा 123 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में T20 वाली बैटिंग से मचाया तहलका
