सिंध सभ्यता के हिसाब से हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा, दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान


Rajnath Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI
राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज सिंध की जमीन भारत का हिस्सा भले न हो, लेकिन सभ्यता के हिसाब से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा और जहां तक जमीन की बात है, बॉर्डर बदल सकते हैं। कौन जानता है, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए। राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भारत के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। 

इसी साल अप्रैल के महीने में पहलगाम में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद दिल्ली धमाके में 15 लोगों की मौत हुई। इस घटना के तार भी पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

सिंधु नदी को लेकर क्या कहा?

रजनाथ सिंह ने सिंधु नदी को पवित्र बताते हुए कहा, “मैं यहां लाल कृष्ण आडवाणी का भी ज़िक्र करना चाहूंगा। उन्होंने अपनी एक किताब में लिखा था कि सिंधी हिंदू, खासकर उनकी पीढ़ी के लोग, अभी भी सिंध को भारत से अलग नहीं मानते हैं। सिर्फ सिंध में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में हिंदू सिंधु नदी को पवित्र मानते थे। सिंध में कई मुसलमान भी मानते थे कि सिंधु का पानी मक्का के आब-ए-जमजम से कम पवित्र नहीं है। यह आडवाणी का कोट है। आज सिंध की जमीन भारत का हिस्सा भले न हो, लेकिन सभ्यता के हिसाब से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। और जहां तक जमीन की बात है, बॉर्डर बदल सकते हैं। कौन जानता है, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए। सिंध के हमारे लोग, जो सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं। हमेशा हमारे अपने रहेंगे। चाहे वे कहीं भी हों, हमेशा हमारा रहेगा।”

https://x.com/ANI/status/1992553266811711792?s=20

जारी है ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध भी शुरू हो गया था। हालांकि, कुछ समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया, लेकिन भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है और भारत लगातार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा। अब भारत दिल्ली हमले के आतंकियों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन ले सकता है।

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने SIR को थोपा गया जुल्म बताया, जानिए एक्स पर और क्या-क्या लिखा?

पीए की पत्नी के आत्महत्या करने पर पंकजा मुंडे का बयान आया सामने, जानिए क्या कहा

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *