
120 बहादुर और मस्ती 4
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ और फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ शुक्रवार को स्क्रीन पर आईं। विवेक की एडल्ट कॉमेडी को क्रिटिक्स ने बुरा बताया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छी शुरुआत कर सभी को हैरान कर दिया है। दूसरी ओर, फरहान की मिलिट्री ड्रामा को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन पहले दिन इसकी शुरुआत धीमी रही। हालांकि, जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ ने अब ‘120 बहादुर’ के लिए पासा पलट दिया है। ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ के तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है।
120 बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर मस्ती 4 को पीछे छोड़ा
कम शो होने के बावजूद, ‘120 बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘मस्ती 4’ को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फरहान अख्तर की फिल्म ने रितेश देशमुख से ज्यादा कमाए हैं। दूसरे दिन ‘120 बहादुर’ ने 4 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 6.25 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ‘मस्ती 4’ ने शनिवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी नेट इंडिया टोटल कमाई 5.50 करोड़ रुपये हो गई। अब ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ के तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। फरहान अख्तर की फिल्म ने 2.6 करोड़ और विवेक ओबेरॉय की मूवी ने 1.86 करोड़ रुपये कमाए हैं।
मस्ती 4 और 120 बहादुर की ऑक्यूपेंसी
रविवार को ‘120 बहादुर’ की कुल ऑक्यूपेंसी 13.32 प्रतिशत रही, जबकि ‘मस्ती 4’ की 9.25 प्रतिशत रही। फरहान अख्तर की फिल्म मस्ती 4 के मुकाबले कम शो में चल रही है, लेकिन कलेक्शन में आगे है। फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ रजनीश घई ने डायरेक्ट की है और इसमें विवान भटेना और धनवीर सिंह भी अहम रोल में हैं। मिलाप जावेरी की डायरेक्ट की हुई ‘मस्ती 4’ फिल्म ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही।
9 साल बाद रिलीज हुई मस्ती 4
‘मस्ती’ 9 अप्रैल, 2004 को रिलीज हुई थी। इसका सीक्वल ‘ग्रैंड मस्ती’ 13 सितंबर, 2013 को आई और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ने 15 जुलाई, 2016 को दस्तक दी। वहीं 9 साल के लंबे इंतजार के बाद अब लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें-
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ही नहीं, इस हफ्ते ओटीटी पर इन फिल्मों-सीरीज का भी होगा धमाका
