Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का परिवार इस मशहूर डिजाइनर के पहनते हैं कपड़े, सुन ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन


Tanya Mittal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
तान्या मित्तल

‘बिग बॉस 19’ के 23 नवंबर वाले वीकेंड का वार एपिसोड में बहुत कुछ देखने को मिला, जो काफी मजेदार था। इस दौरान ‘गुस्ताख इश्क’ की टीम भी नजर आई, जहां फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सलमना खान से अपनी फिल्म के बारे में बात की और कंटेस्टेंट्स से भी अपनी फिल्म के बारें चर्चा की। इस दौरान तान्या मित्तल ने अपने परिवार का फैशन सीक्रेट भी शेयर किया और बताया कि वे किस डिजाइनर के कपड़े पहनते हैं।

तान्या मित्तल ने बताया परिवार का फैशन सीक्रेट

सलमान खान फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की स्टार कास्ट का स्टेज पर वेलकम करते दिखते हैं और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने मनीष मल्होत्रा ​​से कहा कि उनके परिवार के लोग सालों से उनका ब्रांड पहन रहे हैं। डिजाइनर के मजेदार जवाब ने सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। मनीष मल्होत्रा ​​ने ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के एक दावे पर मजेदार जवाब दिया। यह सब सुन सलमान खान भी हंस पड़े और मनीष मल्होत्रा को देखने लगे।

मनीष मल्होत्रा ने तान्या का उड़ाया मजाक

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में तान्या मित्तल ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से मल्होत्रा ​​के डिजाइन के कपड़े पहन रहा है। उन्होंने कहा, ‘मनीष सर, मेरा परिवार सालों से आपके कपड़े पहन रहा है।’ जवाब में मनीष मल्होत्रा ​​ने मजाक में कहा, ‘उसकी वजह से मैं पिक्चर बना सकता हूं।’

गुस्ताख इश्क कब होगी रिलीज

रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी। विभु पुरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में हैं। यह मनीष मल्होत्रा ​​की एक प्रोड्यूसर के तौर पर पहली फिल्म है, जिसे उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शंस ने सपोर्ट किया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ से मुकाबला होगा।

ये भी पढे़ं-

‘120 बहादुर’ या ‘मस्ती 4’ किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी? तीन दिन में किया इतना कलेक्शन

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स के उड़ेंगे होश! मेकर्स ने पलटी बाजी, क्या नए ट्विस्ट से घर में मचेगा हंगामा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *