UP News: ”BJP ही यूपी में फिर जीतेगी 2027 का चुनाव”, मुलायम सिंह की बहू का बड़ा दावा


Aparna Yadav on bjp- India TV Hindi
Image Source : PTI
मुलायम सिंह की बहू ने यूपी चुनाव 2027 पर बयान दिया।

अमेठी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा दावा किया है। अपर्णा यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में यूपी में में एक बार फिर ‘‘कमल खिलेगा’’ और BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बता दें कि अपर्णा यादव, अमेठी में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल एकता यात्रा में शामिल होने पहुंची थीं। मीडिया से बातचीत में अपर्णा यादव ने ये बड़ा बयान दिया।

अखिलेश यादव पर अपर्णा का बयान

जब अपर्णा यादव से सपा मुखिया अखिलेश यादव के पीडीए यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के गठबंधन के नारे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि 2027 में उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।’’

यूपी में जीत पर अपर्णा का दावा

बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत में जहां-जहां भी चुनाव होंगे वहां कमल खिलने वाला है। हमारे इरादे साफ हैं और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता साल के 365 दिन पब्लिक और भारत के लिए काम करता है। हम अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे।

बिहार में जीत पर क्या बोलीं अपर्णा यादव?

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत पर उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने महागठबंधन को बढ़िया जवाब दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता डेवलपमेंट चाहती है और इसी कारण उसने विकास के लिए NDA को चुना है।

कौन हैं अपर्णा यादव?

जान लें कि अपर्णा यादव, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने 2022 में सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। तभी से वह लगातार बीजेपी के लिए काम कर रही हैं।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकियों के बीच था विवाद, अदील की शादी में नहीं आया था उमर, बुरहान वानी का बनना चाहता था उत्तराधिकारी

महाराष्ट्र: पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे के PA की पत्नी ने की आत्महत्या, 10 महीने पहले हुई थी शादी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *