
सेलिना जेटली।
एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों गहरे दर्द से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस के रिटायर्ड मेजर भाई विक्रांत कुमार जेटली पिछले कुछ महीनों से यूएई की जेल में बंद हैं और एक्ट्रेस को उनकी कोई खोज-खबर नहीं मिल रही है। भाई की हालत को लेकर एक्ट्रेस काफी चिंता में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनके भाई विक्रांत को विदेश में किडनैप हुए 444 दिन हो चुके हैं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपना दर्द साझा किया है और भाई की वापसी और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
भाई को लेकर चिंता में सेलिना जेटली
सेलिना ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘युद्ध के मैदान से सलाखों तक, एक भारतीय सैनिक का अनकहा दर्द, मेरे भाई के बिना 444 दिन! मेरे भाई, मेजर विक्रांत कुमार जेटली, (सेवानिवृत्त) को अगवा हुए 1 साल, 2 महीने, 17 दिन, कुल 443 दिन हो गए हैं। जब से उनका पहली बार अपहरण हुआ, आठ महीने तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, फिर उन्हें मिडिल ईस्ट में कहीं नजरबंद रखा गया, तब से मेरी जिंदगी डर, उम्मीद और असहनीय खामोशी की उल्टी गिनती गिन रही है। मैं उनकी आवाज सुनने का इंतजार कर रही हूं, मैं उनका चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं, मुझे डर है कि उन्होंने उनके साथ क्या किया है। मुझे डर इसलिए है क्योंकि मुझे पता है कि उस आखिरी कॉल में उन्होंने क्या-क्या कहा था। एक कॉल जिसमें शब्दों से ज्यादा दर्द था। एक ऐसा आह्वान जिसमें दुनिया के सामने आने वाली सच्चाई से भी अधिक सच्चाई छिपी है।’
भाई का आखिरी कॉल आया याद
सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब आखिरी बार उनकी अपने भाई से बात हुई थी, उनकी आवाज में बहुत दर्द था और ये आवाज आज भी उनके कानों में गूंजती है। सेलिना ने लिखा- ‘मेरे पास जवाबों से ज्यादा सवाल हैं, हर गुजरते पल में कितना खौफ है। मेजर विक्रांत जेटली ने अपनी पूरी जवानी देश की सेवा में समर्पित कर दी। वे अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कई बार घायल हुए। अब, जब भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है, हमारे सेवानिवृत्त सैनिक विदेशों में निशाना बन रहे हैं। यह अब सिर्फ व्यक्तिगत नहीं रहा, हमारे सैनिकों और पूर्व सैनिकों को विदेश में उठा ले जाने का यह चलन… क्या अब यह हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है? हमें यह सवाल पूछना चाहिए। हमें जवाब मांगने चाहिए। हमें मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।’
सिक्योरिटी रीजन के चलते हिरासत में लिए गए थे विक्रांत
सेलिना ने पिछले दिनों कोर्ट को दी जानकारी में बताया था कि उनके भाई विक्रांत 2016 से यूएई में रह रहे हैं और कथित तौर पर उन्हें नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए 2024 में हिरासत में लिया गया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यूएई में विक्रांत को प्रभावी कानून प्रतिनिधित्व प्रदान कराएं। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में भाई के लिए यूएई में कानूनी रिप्रेजेंटेटिव का भी अनुरोध किया था।
ये भी पढ़ेंः हीरो के तौर पर किया डेब्यू, लेकिन फ्लॉप रहा करियर तो उठा ली कलम और पलट दिया इतिहास, आज बेटा है सुपरस्टार
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, 23 साल लिव-इन में रहने के बाद कपल ने की शादी
