
पलाश मुच्छल और पिता श्रीनिवास मंधाना के साथ स्मृति।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान और स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। 22 नवंबर तक स्मृति और पलाश अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी का आनंद ले रहे थे, दोनों ने अपनी हल्दी और संगीत में खूब धूम मचाया। कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें-वीडियो खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी पोस्टपोन कर दी गई। शादी से पहले ही स्मृति के पिता को माइनर हार्ट अटैक की शिकायत हुई और अब उनके मंगेतर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पलाश की भी बिगड़ी तबीयत
22 नवंबर तक स्मृति का परिवार जश्न में डूबा था। हर कोई उन्हें दुल्हन बने देखना चाहता था, लेकिन वेडिंग फंक्शन के बीच ही पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई और अब पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश को वायरल संक्रमण और एसिडिटी के चलते हुई समस्या के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी स्थिति गंभीर नहीं थी, जिसके चलते इलाज के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई और वह वापस होटल के लिए रवाना हो गए।
पिता को आया हार्ट अटैक
सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और उनके पिता के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें दोनों को साथ डांस करते देखा जा सकता है। लेकिन, कार्यक्रम के बाद उनमें हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद इवेंट वेन्यू पर एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल स्मृति के पिता अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। अगर उनकी तबीयत में सुधार होता है तो उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज भी मिल जाएगा।
23 नवंबर को थी स्मृति और पलाश की शादी
बता दें, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। 21 नवंबर को दोनों की हल्दी मेहंदी और फिर 22 नवंबर को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें स्मृति ने पलाश के साथ मिलकर खूब धूम मचाई। दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कई सेलिब्रिटी भी दोनों की खुशी का हिस्सा बने। लेकिन, अब स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी शादी फिलहाल पोस्टपोन कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः उदयपुर में शाही शादी की धूम, संगीत नाइट में जेनिफर लोपेज ने बांधा समा, खूब थिरके बॉलीवुड सितारे
‘ईथा’ की शूटिंग में घायल हुईं श्रद्धा कपूर, पैर में आई गंभीर चोट, अब वीडियो शेयर कर बताया हाल
