
धर्मेंद्र
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है, जो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। धर्मेंद्र का स्टारडम ऐसा था कि उनकी हर फिल्म दर्शकों के बीच रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ जाती थी। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी हर अंदाज में छा जाने की उनकी क्षमता ने उन्हें बॉलीवुड का असली ही-मैन बना दिया। धर्मेंद्र ने फिल्मों में निभाए अपने किरदारों से ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों के दिलों को जीता था। पर्दे पर उनके एक्शन को खूब पसंद किया जाता है। धर्मेंद्र लगातार फिल्मों से जुड़े हुए थे। अब उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
धर्मेंद्र का सुपरहिट स्टारडम
धर्मेंद्र ने अपने शानदार फिल्मी सफर में हिंदी सिनेमा को कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। 60 और 70 के दशक में वह बॉक्स ऑफिस के सबसे पसंदीदा सितारों में गिने जाते थे। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘धरम वीर’, ‘दोस्त’, ‘अनुपमा’, ‘सीता और गीता’, ‘कटी पतंग’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हर घर का प्रिय चेहरा बना दिया। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के वो सुपरस्टार थे, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र ने 1960 में 24 साल की उम्र में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे ‘बंदिनी’, ‘आई मिलन की बेला’ और ‘काजल’ जैसी हिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में दिखे, लेकिन 1965 की फिल्म ‘हकीकत’ ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर एक हिट हीरो बना दिया।
धर्मेंद्र ने अपने करियर में दी सबसे हिट फिल्में
‘हकीकत’ से किस्मत चमकने के बाद ‘फूल और पत्थर’ रिलीज हुई, जिसने उन्हें एक स्टार बना दिया। इसके बाद, 1970 के दशक के आखिर तक, धर्मेंद्र लगातार बॉलीवुड के टॉप एक्टर में से एक बने रहे और उन्होंने ‘अनुपमा’, ‘आदमी और इंसान’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘लोफर’, ‘यादों की बारात’ और ‘धरम वीर’ जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी।
धर्मेंद्र ने कितनी हिट फिल्में दी
80 के दशक में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने एक्शन फिल्मों में काम करना शुरू किया और ‘बदले की आग’, ‘गुलामी’, ‘लोहा’ और ‘ऐलान-ए-जंग’ जैसी मूवीज में नजर आए। 64 साल के करियर में धर्मेंद्र ने 75 हिट फिल्में दीं, जो किसी भी हिंदी फिल्म एक्टर की लीड रोल वाली सबसे ज्यादा हिट फिल्में हैं। उनमें से 6 ब्लॉकबस्टर थीं। अमिताभ बच्चन (57), राजेश खन्ना (42), शाहरुख खान (35) और सलमान खान (38) जैसे सुपरस्टार्स ने अपने करियर में धर्मेंद्र से कम हिट फिल्में दी है। बता दें कि यह जानकारी अभी तक रिलीज हुई इस सभी स्टार्स की फिल्मों के अनुसार है।
ये भी पढे़ं-
