
Pakistan rocket blast (Representational Image)
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां काशमोर जिले में रॉकेट में विस्फोट होने से 3 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कंधकोट कस्बे के पास हुई जब बच्चे उस रॉकेट से खेल रहे थे जो उन्हें पास के खेत में मिला था।
खेलते समय रॉकेट में हुआ विस्फोट
पुलिस उपाधीक्षक सैयद असगर अली शाह ने कहा कि जब बच्चे रॉकेट से खेल रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने बताया कि सभी लड़के एक ही जनजाति के थे और खेतों में खेल रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते द्वारा रॉकेट के टुकड़ों की जांच की जा रही है।
पहले भी हुई हैं घटनाएं
पाकिस्तान में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बच्चों ने खिलौना समझकर बम उठा लिया था जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया था। बम फटने से 2 सगे भाईयों समेत कम से कम 3 बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना बन्नू के वजीर उपखंड के जानी खेल इलाके में हुई थी। बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे तभी मोर्टार के शेल में विस्फोट हुआ था।
चली जाती है बच्चों की जान
इस घटना से पूर्व में भी कई बच्चे इस तरह से अपनी जान गंवा चुके हैं। बच्चे जिसे खिलौना समझते हैं, जांच में वो विस्फोटक उपकरण निकलते। इस तरह की घटनाएं ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में ही सामने आती रही हैं। सोवियत सेना द्वारा 1980 के दशक में पड़ोसी अफगानिस्तान में उनके आक्रमण का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इस तरह के मोर्टार शेल गिराए थे। ये मोर्टार खोल देखने में ‘खिलौने’ जैसे लगते हैं। अब कई बार बच्चे इन्हीं मोर्टार शेल को ‘खिलौना’ समझकर उठा लेते हैं, जिसमें उनकी जान चली जाती है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
ताइवान को लेकर जापान ने दिया ऐसा बयान कि भड़क गया चीन, कहा- ‘लांघी है सीमा’
रूस-यूक्रेन जंग को लेकर शीर्ष अधिकारियों ने किया बड़ा दावा, बोले- ‘युद्ध खत्म…’
