बीजेपी MLA राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में यूथ कॉन्सर्ट में ड्रग-फ्री पर कही ये बात, हनी सिंह ने भी किया सपोर्ट


honey singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/RAJESHWAR SINGH, HONEY SINGH
राजेश्वर सिंह के साथ दिखे हनी सिंह

हनी सिंह ने वीकेंड पर लखनऊ में परफॉर्म किया था, जिससे यह रात उनके सभी फैंस के लिए यादगार बन गई। इस दौरान ‘ब्राउन रंग’, अंग्रेजी बीट’ और ‘देशी कलाकार’ से मशहूर हुए सिंगर हनी के साथ लखनऊ के सरोजिनी नगर के BJP MLA राजेश्वर सिंह भी थे। अपने कॉन्सर्ट में फैंस को खूब एंटरटेन करने के अलावा, ‘अब तू चाहता है मुझे’ के सिंगर ने ‘ड्रग्स को ना’ कहने की सीख भी दी।

लखनऊ कॉन्सर्ट में हनी सिंह के साथ राजेश्वर सिंह भी शामिल हुए

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में हुए कॉन्सर्ट में भारी भीड़ ने हनी सिंह का स्वागत किया। सेंटर स्टेज पर आकर, सिंगर ने युवाओं को एक मैसेज दिया और उनसे कहा कि ‘ड्रग्स को ना कहें’। ​​उनके इस बयान पर जोरदार हूटिंग और चीयर्स हुए, जिससे सिंगर का अच्छा इरादा खुलकर लोगों के सामने आया। उनका कहना है कि जिंदगी को जिम्मेदारी के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए। इस पल को और यादगार बनाते हुए राजेश्वर सिंह भी हनी सिंह के साथ स्टेज पर आए और उन्होंने भी युवा को एक इंस्पायरिंग विजन के साथ संबोधित किया।

राजेश्वर सिंह ने युवा कहा

बीजेपी MLA राजेश्वर सिंह ने कहा कि लखनऊ को भारत की लाइफस्टाइल कैपिटल बनाना। उनका यह मैसेज दर्शकों खूब पसंद आया और उन्होंने भी उतने ही जोश और उत्साह के साथ जवाब दिया। इतना ही नहीं, पॉलिटिशियन ने स्टेज पर सिंगर के साथ डांस किया और युवा भीड़ के साथ घुलमिल गए। 

वीडियो यहां देखें:

राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में हनी सिंह का स्वागत किया

राजेश्वर सिंह ने लखनऊ कॉन्सर्ट से पहले हनी सिंह का खुले दिल से स्वागत किया और लिखा, ‘प्रिय @yoyohoneysingh, लखनऊ आपका पूरे दिल से स्वागत करता है! आपका संगीत, आपकी यात्रा और आपकी वापसी युवाओं के लिए एक अविश्वसनीय प्रेरणा है। आज, सरोजिनी नगर आपकी बीट्स और आपकी जबरदस्त एनर्जी से चमकेगा। लखनऊ में आपका स्वागत है — तहजीब, टैलेंट और हमेशा रहने वाले आकर्षण का शहर… जहां परंपरा शाही है और मॉडर्निटी भी उतनी ही शाही है।’

अपने कॉन्सर्ट की सफलता के बाद हनी सिंह ने सिंह को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। कॉन्सर्ट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए, उन्होंने लिखा, ‘लखनऊ को सुपरहिट बनाने के लिए @rajeshwarsingh.in भैया का धन्यवाद #harharmahadev।’

हनी सिंह का हिट करियर

वर्क फ्रंट पर हनी सिंह ने फिल्मी गानों के साथ-साथ अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिक एल्बम रिलीज करने के अलावा, हाल ही में अपने इंडिया टूर 2026 की तारीखों की भी घोषणा की।

ये भी पढे़ं-

पहली फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिले थे मात्र 51 रुपये, इस तरह से ‘ही-मैन’ ने साइनिंग अमाउंट किया था खर्च

धर्मेंद्र ने तैयार कर रखा था बैकअप प्लान, अगर फिल्मों में नाकाम होते तो करते ये काम, ‘आप की अदालत’ में किया था खुलासा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *