सुकमा में 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 के सिर पर था 48 लाख रुपये का इनाम, 5 महिलाएं भी शामिल


Naxalites Surrender- India TV Hindi
Image Source : X/AIR
नक्सलियों का सरेंडर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को 15 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया। इनमें से नौ पर कुल 48 लाख रुपये का इनाम था। सुकमा के पुलिस सुपरिटेंडेंट किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों में पांच महिलाएं और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के सदस्य शामिल थे। उन्होंने पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के सीनियर अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया।

अधिकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले कैडर ने कहा कि वे राज्य सरकार की ‘नियाद नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) स्कीम, जिसका मकसद दूर-दराज के गांवों में डेवलपमेंट के कामों को आसान बनाना है। नई सरेंडर और रिहैबिलिटेशन पॉलिसी, “पूना मरघम (सोशल रीइंटीग्रेशन के लिए रिहैबिलिटेशन)” से बहुत प्रभावित हुए और इसलिए उन्होंने हथियारबंद आंदोलन का रास्ता छोड़ने का फैसला किया।

किस नक्सली पर कितना इनाम था

पूना मरघम बस्तर रेंज पुलिस द्वारा शुरू की गई एक रिहैबिलिटेशन पहल है। पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन नंबर 1 के चार हार्डकोर कैडर, माडवी सन्ना (28), उसकी पत्नी सोडी हिडमे (25), सूर्यम उर्फ ​​रव्वा सोमा (30) और उसकी पत्नी मीना उर्फ ​​माडवी भीमे (28), जिन पर हर एक पर 8 लाख रुपये का इनाम था, हिंसा छोड़ने वालों में शामिल थे। इसके अलावा दो एरिया कमेटी मेंबर के तौर पर एक्टिव थे और हर एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था, एक माओवादी पर 3 लाख रुपये का इनाम था, जबकि दो और पर 2 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का इनाम था।

2,150 से ज्यादा नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस ने कहा कि सरेंडर करने वाले कैडरों को 50,000 रुपये की मदद दी गई और सरकार की पॉलिसी के मुताबिक उनका पुनर्वास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 23 महीनों में छत्तीसगढ़ में टॉप कैडरों समेत 2,150 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें-

मैदान में फुटबॉल खेलते समय 12 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत, परिवार में पसरा मातम

बीजापुर: कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षा बलों ने नया शिविर बनाया, कभी नक्सलियों का गढ़ था यह इलाका

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *