
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
IND vs SA: गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288 रनों की भारी बढ़त देने के बाद टीम इंडिया की रणनीति और बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे हैं। भारत पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गया, जबकि साउथ अफ्रीका ने 489 रन ठोककर मजबूत पकड़ बना ली थी।
सबसे घातक रहे 6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज मार्को जानसन, जिन्होंने दूसरी दिन 93 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद गेंद से 6/48 लेकर भारतीय बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी। ऐसे में भारतीय टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं दिखाया संयम
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भारतीय बल्लेबाजी से बेहद निराश दिखे। उन्होंने जियोस्टार पर कहा कि भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टेस्ट क्रिकेट में जिस जज्बे और धैर्य की जरूरत होती है, वह बिल्कुल नहीं दिखा। अच्छी गेंदें थीं, लेकिन बल्लेबाज मुश्किल स्पेल झेलने या सेशन-दर-सेशन खेलने के लिए तैयार नहीं दिखे।
कुंबले ने कहा कि 489 रनों के जवाब में भारत ने जैसे जल्दबाजी दिखाने की कोशिश की, वह टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर कवर करने की सोच रहे थे, जबकि टेस्ट क्रिकेट में इतने बड़े स्कोर का जवाब धीरे-धीरे और समझदारी से दिया जाता है। विरोधी गेंदबाजों के स्पेल को सम्मान देना पड़ता है, लेकिन भारत ने वह जज्बा नहीं दिखाया।
मार्को यानसन ने जमकर किया परेशान
कुंबले ने आगे कहा कि मार्को यानसन ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाया। उनकी ऊंचाई और लंबी लेंथ की वजह से बाउंसर खेलना मुश्किल होता है, लेकिन भारत न तो छोड़ने के लिए तैयार दिखा और न ही झेलने के लिए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसे स्पेल से पार पाने के लिए मजबूती दिखानी पड़ती है, जो आज नहीं दिखी।
साउथ अफ्रीका के पास गोल्डन चांस
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी टीम को लगातार तीन दिन तक मैच पर नियंत्रण रखते देखना बहुत दुर्लभ है। स्टेन ने बारसापारा स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि भारत में किसी भी विदेशी टीम को तीन दिन तक पूरी तरह हावी होते देखना कम ही होता है। बता दें, साउथ अफ्रीका के पास भारत में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। अफ्रीकी टीम ने भारत में आखिरी बार 2000 में टेस्ट सीरीज जीती थी।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
इस लीग में खेलेंगे हरभजन सिंह और शिखर धवन, कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा; जानें कब होगी सीजन की शुरुआत
29 साल के धाकड़ खिलाड़ी की टीम में वापसी, पिछले सीजन गेंद से जमकर बरपाया था कहर
