
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 489 रन बोर्ड पर लगाए। अफ्रीकी टीम के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 7 तो केएल राहुल 2 रन बनाकर नाबाद है। तीसरे दिन सभी को टीम इंडिया के बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। तीसरे दिन के चाय ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं।
